Home » मेडिकल ऑफिसर के घर के बाहर खड़ी कार हुई चोरी, सीसीटीवी में कैद घटना

मेडिकल ऑफिसर के घर के बाहर खड़ी कार हुई चोरी, सीसीटीवी में कैद घटना

by admin
Car parked outside medical officer's house stolen, CCTV incident

Agra. घने कोहरे और सर्द मौसम के चलते इस समय अज्ञात चोरों की चांदी हो रही है। अज्ञात चोर सर्द मौसम और कोहरे का लाभ उठाते हुए चोरी की वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने जिला कारागार मथुरा के मेडिकल ऑफिसर की गाड़ी को अपना निशाना बनाया। चोरों ने तड़के सुबह कार चोरी की, वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। चोरी की यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी है।

पूरा मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर का है। पीड़ित ने बताया कि वह जिला कारागार मथुरा में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। बीती रात तकरीबन 8:30 बजे उन्होंने घर के बाहर अपनी कार खड़ी की थी। उन्होंने कार का सेंट्रल लॉक भी लगाया था लेकिन सुबह कार घर के बाहर नहीं मिली। उन्होंने सोचा कि छोटा भाई किसी काम से कार को ले गया होगा लेकिन छोटे भाई को घर में ही पाकर उनके भी होश उड़ गए। पूछताछ में पता चला तो छोटे भाई ने कार ले जाने से इनकार कर दिया तो फिर पीड़ित तो एहसास हुआ कि कार घर के बाहर से चोरी हो गई है। पीड़ित ने तुरंत घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पाया कि तकरीबन 4:00 बजे उनकी कार के पास दो युवक खड़े हुए हैं और कार को खोलने का प्रयास कर रहे हैं। काफी देर के बाद उन्होंने कार का लॉक खोल लिया और फिर कार को लेकर फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात चोर तो नजर आ रहे हैं लेकिन घने कोहरे के कारण उनका चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा जिससे उन्हें पहचानने में दिक्कत हो रही है।

फिलहाल पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है और अज्ञात चोरों को पकड़कर कार बरामद कराने की मांग उठाई है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles