397
आगरा। थाना मलपुरा के अंतर्गत दक्षिणी बाईपास पर बीते मंगलवार की रात चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लग गयी। गाड़ी में आग लगते देख ड्राइवर जान बचाने के लिए कूद गया जबकि कार आग में जलकल स्वाहा हो गयी।
जानकारी के मुताबिक देवेन्द्र पुत्र विशम्भर सिंह, निवासी नालन्दा टाउन फातेहाबाद रोड, आगरा ईको स्पोर्ट्स गाड़ी से मथुरा जा रहा था। यह गाड़ी उसके भाई पुलिसकर्मी शेलेन्द्र कुमार की थी।जब गाड़ी दक्षिणी बाई पास पर उजरई गांव के पास से गुजर रही थी तो गाड़ी में से अचानक धुँआ निकलने लगा। थोड़ी देर में गाड़ी में आग जलने लगी। गाड़ी में आग की लपटें निकलता देख ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई।
इधर मौके पर ग्रामीण हरिओम शर्मा व सजंय सिंह पहुच गये। दोनों आग बुझाने के प्रयास में झुलस गये। सूचना पर मलपुरा के सब इंस्पेक्टर केशव सिंह ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई।