Home » आगरा कैंट जीआरपी को मिली बड़ी सफ़लता, कई मुकदमों में वांछित तीन शातिर गिरफ़्तार

आगरा कैंट जीआरपी को मिली बड़ी सफ़लता, कई मुकदमों में वांछित तीन शातिर गिरफ़्तार

by admin

आगरा कैंट जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । राजामंडी रेलवे स्टेशन और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बीच में ट्रेन के अंदर घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के तीन सदस्यों को आगरा कैंट जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों ही अभियुक्त बेहद शातिर हैं जो शाहगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं।

दरअसल जीआरपी आगरा कैंट पुलिस को सूचना मिली थी कि काफी दिनों से राजामंडी रेलवे स्टेशन और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बीच एक शातिर गिरोह के तीन सदस्य ट्रेन के अंदर यात्रा करने वाले यात्रियों को निशाना बनाते हैं। उनके साथ लूटपाट व चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। बस इसी गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए जीआरपी ने अपना नेटवर्क तैयार किया था। जहां जीआरपी पुलिस अपने बिछाए गए जाल में सफलता मिल गई है। आगरा कैंट पुलिस ने ट्रेन के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के तीन सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है।

पहला शिवम दूसरा शातिर हेमंत और इनका तीसरा साथी करन भी पुलिस की हिरासत में आ गया है। पकड़े गए तीनों ही शाहगंज थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा, खवासपुरा और नरीपुरा इलाके के रहने वाले हैं। इस मामले में पुलिस ने तीनों ही शातिर बदमाशों से चोरों से चोरी के दो मोबाइल, ₹14400 और 220 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। इस पूरे मामले में जीआरपी आगरा कैंट के प्रभारी निरीक्षक ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है।

पुलिस पूछताछ में इन तीनों शातिरों ने जीआरपी आगरा कैंट पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है तो वहीं पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि शातिर अभियुक्त शिवम के खिलाफ आगरा कैंट थाने में 20 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि हेमंत के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमें आगरा कैंट जीआरपी और आगरा फोर्ट पर मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा करन पर आरपीएफ आगरा कैंट और जीआरपी आगरा कैंट पर दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों की शातिरों से गहन पूछताछ की है।

इसके अलावा इन शातिरों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेजा जा रहा है। जीआरपी आगरा कैंट का मानना है कि शातिर गैंग के सदस्यों के जेल जाने के बाद ट्रेनों के अंदर यात्रियों के साथ होने वाली आपराधिक वारदातों पर लगाम लग सकेगी।

Related Articles