Home » आगरा ग्रामीण विधानसभा में प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने इंटरनेट सेवा फ्री देने का किया वादा

आगरा ग्रामीण विधानसभा में प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने इंटरनेट सेवा फ्री देने का किया वादा

by admin
Candidate Upendra Singh promised to provide free internet service in Agra Rural Assembly

Agra. ‘आज इंटरनेट का जमाना है। बिना इंटरनेट के आज आपकी शिक्षा अधूरी है, वर्क टू होम नहीं हो सकता और रोजगार व प्रतियोगी परीक्षाओं की शंकाओं को दूर करने के साथ साथ जॉब के लिए आवेदन भी नही कर सकते। “अगर मैं ग्रामीण विधानसभा से विधायक चुना गया तो युवाओं की इस समस्या को दूर करूंगा और पूरी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में इंटरनेट सुविधा होगी फ्री।’ यह वायदा कांग्रेस प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह ने डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों और युवाओं से किया।

ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह का तूफानी जनसंपर्क जारी है। कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने अपने डोर टू डोर जनसंपर्क की शुरुआत मिढाकुर गांव से की। उपेंद्र सिंह ने अपनी जनसंपर्क की शुरुआत की तो ग्रामीणों ने उन्हें हाथों हाथ ले लिया। ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत सत्कार किया। जनसंपर्क के दौरान उपेन्द्र सिंह के साथ ग्रामीणों ने भी कदम से कदम मिलाए और उनके लिए जनसंपर्क कर समर्थन जुटाया। कांग्रेस प्रत्याशी सहारा, सुचेता, बलहारा, सिरौली, नगला सिरौली, बाइखेड़ा, मूढ़ेरा और अभयपुरा में पहुँचे। इन सभी गांव में भी ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें इस बार पूरा समर्थन देने का भी आश्वासन दिया।

डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह जिस गांव में जा रहे हैं, वहां के ग्राम प्रधान के साथ-साथ गांव के प्रतिष्ठित और किसानों का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है। ग्राम प्रधानों के साथ आने से कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह इस विधानसभा में और ज्यादा मजबूत हो गए हैं।

डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह के सामने बच्चों की शिक्षा संबंधित समस्याएं सामने आई। क्योंकि कोरोना के कारण शिक्षा के साथ-साथ रोजगार अब ऑनलाइन यानी इंटरनेट पर निर्भर हो गए हैं। इस समस्या को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “अगर मैं विधायक बना तो पूरी ग्रामीण विधानसभा में इंटरनेट सेवा फ्री की जाएगी। इसका लाभ युवा वर्ग को भरपूर मिलेगा।

उपेंद्र सिंह को ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी गिनाई। उन्होंने बताया कि कई दशक बीत चुके हैं गांव की सड़कें नहीं बनी है। राज बब्बर के सांसद रहने के दौरान इन गांव की सड़कों का निर्माण हुआ था लेकिन उसके बाद सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। भाजपा और बसपा के जनप्रतिनिधि वोट लेने के बाद इन गांव का रास्ता ही भूल गए और आज अधिकतर गांव विकास के लिए तरस रहे हैं। इसके साथ ही आवारा पशुओं की समस्याओं को भी उन्होंने सभी के सामने रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो आवारा पशुओं के माध्यम से उन्हें बर्बाद करने का इरादा तय कर लिया है। इसीलिए तो गौशाला का निर्माण नहीं हो रहा है और आवारा पशुओं की फसल बर्बाद कर रहे हैं। फसल बचाने के लिए उन्हें दिन-रात पहरेदारी करनी पड़ रही है। भाजपा की अनदेखी के चलते अब कांग्रेस का साथ देने का मन बनाया है।

Related Articles