359
आगरा। धूलियागंज स्थित महाराजा अग्रसेन बाल मंदिर में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल सुरीति प्रचारिणी के अध्यक्ष बलवीर शरण गोयल, प्रबंधक अलोक बंसल और तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद्र ने महाराजा अग्रसेन बाल मंदिर की वयोवृद्ध सेविका कमलेश मुद्गल को उसकी लगभग 30 वर्ष की सतत सेवा, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एंव कड़ी मेहनत लगन से अभिभूत होकर एक लाख रुपए धनराशि से सम्मानित किया।
बता दें कि कमलेश मुद्गल कुछ समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित है। एक छोटी सी मदद के रूप में श्री अग्रवाल सुरीति प्रचारिणी समिति ने इलाज हेतु सहयोग दिया है जिसे प्राप्त कर कमलेश ने सभी को धन्यवाद किया।