आगरा। शौच के लिए गयी युवती को एक युवक ने बुरी नियत से खेत में दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस घटना से आहत युवती ने खुद को किसी तरह से बचाते हुए घर पहुँची लेकिन इस हादसे को सहन न कर सकी और खुद पर मिटटी का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया। इस घटना के बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गयी तो वही गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है। मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को संभाला और आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
मामला पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव नयाबांस की है। गांव में रहने वाली एक 18 वर्षीय किशोरी शाम करीब 6 बजे गांव से बाहर शौच के लिए अपनी सहेली के साथ गयी थी। तभी गांव के ही साधू नामक युवक ने उसे खेत मे बुरी नियत से दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किशोरी की चीखपुकार सुनकर पीड़िता की सहेली सूचना देने के लिए घर की ओर भागी। इस बीच किशोरी ने अपने आप को युवक के चंगुल से किसी तरह से बचाया। इस घटना से किशोरी बुरी तरह क्षुब्ध हो गयी।
किशोर के साथ गई उसकी सहेली ने किशोरी के परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी तो गुस्साऐ परिजन आरोपी के घर पहुँच गये लेकिन आरोपी घर से फरार हो गया। इस बीच किशोरी ने घर के एक कमरे में अपने आप को बंद कर लिया और घटना से क्षुब्ध होकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। घर मे धुआं उठता देख परिवार में चीख पुकार मच गयी।परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तब तक किशोरी बुरी तरह जल चुकी थी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। किशोरी के परिजनों के सारी घटना बताने पर पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी किन्तु आरोपी फरार हो गया। वही इस घटना के बाद समूचे गांव मे दहशत का माहोल बना हुआ है। पुलिस के अलाधिकारियों ने घटना की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है।