Home » आगरा के इस मेट्रो स्टेशन का नाम बदलवाने को लेकर अभियान फाउंडेशन ने की सीएम से मुलाक़ात

आगरा के इस मेट्रो स्टेशन का नाम बदलवाने को लेकर अभियान फाउंडेशन ने की सीएम से मुलाक़ात

by admin
Campaign Foundation met CM Yogi to change the name of this metro station of Agra

Agra. जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम परिवर्तित करने के लिए एक बार फिर जोर शोर से मांग उठने लगी है। इस बार अभियान फाउंडेशन की ओर से इस मांग को उठाया गया है। अभियान फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि दुबे ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंप जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम परिवर्तित करके श्री मनकामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन किए जाने की मांग की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान अभियान फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि दुबे ने श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर के इतिहास से भी उन्हें रूबरू कराया, साथ ही मेट्रो स्टेशन का नाम जामा मस्जिद पर रखे जाने को लेकर लोगों में जो तीखी प्रतिक्रियाएं व आक्रोश है उससे भी अवगत कराया।

Campaign Foundation met CM Yogi to change the name of this metro station of Agra

अभियान फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि दुबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर 5500 वर्ष पूर्व से स्थापित है। पुराणों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर भगवान शिव ने यहां पधार कर एक रात विश्राम किया था। उन्होंने बताया कि वास्तविकता यह है कि आगरा के सभी मेट्रो स्टेशनों में से जामा मस्जिद स्टेशन से आस्था का प्रतीक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर मात्र 100 मीटर से भी कम दूरी पर है जबकि नए मॉडल के तहत ये मेट्रो स्टेशन जामा मस्जिद से भी दूर हो गया है फिर भी इसकी अनदेखी की जा रही है।

रवि दुबे ने कहा कि हजारों साल पुरानी प्रामाणिक धार्मिक हिंदू स्थल की अनदेखी करके सैकड़ों साल पुरानी जामा मस्जिद के नाम पर मेट्रो स्टेशन का नाम रखा जाना बहुसंख्यकों की निष्ठा, भावना व आस्था का अपमान है। अतः आपसे निवेदन है कि कृपया जमा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम परिवर्तित करके श्री मनकामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन किया जाए।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles