Home » आगरा में अपात्र राशनकार्ड धारकों के ख़िलाफ़ अगले माह से चलेगा अभियान

आगरा में अपात्र राशनकार्ड धारकों के ख़िलाफ़ अगले माह से चलेगा अभियान

by admin
Campaign against ineligible ration card holders will start from next month in Agra

आगरा (18 May 2022 Agra News)। आगरा में अपात्र राशनकार्ड धारकों के ख़िलाफ़ अगले माह से चलेगा अभियान। नोटिस चस्पा कर की जाएगी जुर्माना वसूली की कार्रवाई। विभाग कर रहा तैयारी।

कई जिलों में 20 मई तक मौका
कोरोना महामारी और लॉकडाउन से गुजरने के बाद यूपी की सरकार में आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए नि:शुल्क राशन की व्यवस्था की। लेकिन देखने में आ रहा है कि नि:शुल्क राशन लेने के लिए ऐसे लोगों ने भी राशन कार्ड बनवा लिए हैं जो न केवल अपात्र हैं बल्कि आर्थिक रूप से मजबूत हैं। यूपी के कई जिलों में ऐसे अपात्र लोगों को 20 मई तक मौका दिया गया है कि वह अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं आगरा में इसी माह तक यह मौका दिया गया है।#agranews

ये होंगे अपात्र
यूपी सरकार द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे परिवार जिनके पास 100 वर्ग मीटर का प्लॉट या मकान है, 5 एकड़ से ज्यादा जमीन है, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस है। उनके यहां कार, ट्रैक्टर, एसी, हार्वेस्टर, 5 केवी या उससे अधिक क्षमता का जनरेटर है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख सालाना एवं शहरी क्षेत्र में 3 लाख सालाना आय वाले परिवार, ये सभी राशन कार्ड के लिए अपात्र माने जाएंगे।#agra

नोटिस चस्पा कर वसूलेंगे जुर्माना
ऐसे अपात्र राशन कार्ड धारकों के खिलाफ शासन प्रशासन ने अपना अभियान शुरू कर दिया है। यूपी के अन्य जिलों में प्रशासन लोगों से सख्ती के साथ निपट रहा है जो आर्थिक रूप से संपन्न होने के बावजूद गरीबों के हक पर डाका डाल रहे। वहीँ आगरा प्रशासन ने अपात्र राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि वह जल्द से जल्द अपना कार्ड सरेंडर कर दें। अन्यथा उनके खिलाफ नोटिस चस्पा कर, सख्त कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना भी वसूला जाएगा।#rationcard

आगरा में जून में चलेगा अभियान
एआरओ विमल सिकरवार ने बताया कि अभी ऐसे सभी लोगों से राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील की गई है जोकि अपात्र हैं। मई माह तक की यह मौका दिया जाएगा। संभवतः अगले महीने जून के प्रथम सप्ताह से ही प्रशासन अपात्र राशन कार्ड धारकों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles