Home » चंबल नदी क्षेत्र में ऊंटों से हो रहा अवैध बालू खनन, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

चंबल नदी क्षेत्र में ऊंटों से हो रहा अवैध बालू खनन, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

by admin
Camel illegal mining in Chambal river area, video viral on social media

आगरा जनपद के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के करकौली चंबल नदी घाट पर नदी में पानी कम होने से ऊंटो से अवैध बालू का खनन हो रहा है। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल खनन माफियाओं की पहचान की जा रही है।

जानकारी के अनुसार चंबल नदी का जलस्तर कम होने की कारण से मध्य प्रदेश की सीमा में ऊंटों से बालू का अवैध खनन शुरु हो गया है। बालू को लाद कर खनन करता ऊंटों से चंबल नदी पार कर यूपी की सीमा में खपा रहे है। नेस्टिंग सीजन में अवैध खनन से घडियाल, मगरमच्छ और कछुओं के अण्डे नष्ट होने का खतरा पैदा हो गया है। ऊंटों से हो रहे अवैध खनन का वीडियो वायरल होने से वन विभाग में हडकंप मच गया है। अवैध खनन करने वालों की पहचान में वन विभाग की टीम जुट गई है। मंसुखपुरा के करकौली घाट के वायरल हुये वीडियो में चंबल नदी पार कर एमपी से बालू से लदे श्रंखलाबद्ध ऊंट दिख रहे है। नदी का जलस्तर कम होने की बजह से खननकर्ता जोखिम उठा रहे है। खनिज बालू में घडियाल मगरमच्छ और कछुओं के अण्डों के जाने और उनके पैरों से कुचले जाने का खतरा पैदा हो गया है।

वायरल वीडियो की छानबीन में वन विभाग की टीम जुट गई है। बाह के रेंजर आरके सिंह राठौर ने बताया कि नदी का जलस्तर कम होने की वजह से एमपी से बालू का अवैध खनन कर ऊंटों से बाह रेंज की सीमा में खपाया जा रहा है। खननकर्ताओं की पहचान कर केस दर्ज किया जायेगा।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा

Related Articles