Home » फ़र्ज़ी एयरटेल कस्टमर से आई कॉल, KYC के लिए भेजा लिंक और खाते से पार हो गए 99 हज़ार रुपये

फ़र्ज़ी एयरटेल कस्टमर से आई कॉल, KYC के लिए भेजा लिंक और खाते से पार हो गए 99 हज़ार रुपये

by admin
Called from Fake Airtel customer, link sent for KYC and Rs 99 thousand crossed from account

Agra. साइबर अपराधियों ने पूर्व सीएमओ को अपना निशाना बनाया। साइबर अपराधियों ने पूर्व सीएमओ को एयरटेल कस्टमर के नाम से सिम की केवाईसी कराने के नाम पर फोन किया और सिम चालू रखने के लिये के लिंक भेजा। लिंक खोलते ही पूर्व सीएमओ के खाते से हजारों रुपये निकल गए।

सिम बंद हो जाने का दिखाया डर

पूर्व सीएमओ ओपी शर्मा ने बताया कि फोन करने वाले ने अपने आप को एयरटेल कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया और सिम की KYC न होने की बात कहते हुए सिम बंद हो जाने का डर दिखाया। एयरटेल कस्टमर केयर कर्मचारी ने कहा कि अभी केवाईसी नहीं की तो तीन चार दिन मोबाइल सिम बंद हो जाएगी। इसके बाद एयरटेल कस्टमर केयर की ओर से लिंक आया जिसे खोलकर रिचार्ज करने की बात कही।

लिंक खोलते ही खाते से निकले रुपये

पूर्व सीएमओ ओपी शर्मा ने बताया कि जैसे ही उन्होंने लिंक खोलकर कार्यवाही की, मोबाइल पर मैसेज आने लगे। यह मैसेज एकाउंट से रुपये निकालें जाने के थे। एक घंटे में साइबर अपराधियों ने लगभग 99 हजार रुपये उड़ा दिए। यह देख कर उनके होश उड़ गए।

साइबर सेल में की शिकायत

पीड़ित पूर्व सीएमओ का कहना है कि जैसे ही उनके खाते से पैसे निकाले जाने के मैसेज आने लगे, उन्होंने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई और खाते को बंद करा दिया। अगर समय से वो शिकायत करके अपना खाता बंद नही कराते तो साइबर अपराधी उनके खाते को साफ कर देते।

मुकदमा हुआ दर्ज

पीड़ित पूर्व सीएमओ ओपी शर्मा ने इस संबंध में साइबर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम जुट गई है।

Related Articles