Home » कैबिनेट मंत्री ने सौंपा आगरा के लेदर फुटवियर को मिले जीआई टैग का प्रमाणपत्र

कैबिनेट मंत्री ने सौंपा आगरा के लेदर फुटवियर को मिले जीआई टैग का प्रमाणपत्र

by admin

• ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो बना आगरा को मिले जीआई टैग का गवाह
• चंद्रशेखर जीपीई ने आधिकारिक रूप से कैबिनेट मंत्री राकेश सचान से प्राप्त किया प्रमाणपत्र

आगरा। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 सोमवार को उस वक्त आगरा के खाते में आई ऐतिहासिक उपलब्धि का गवाह बना, जब प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने आगरा के लेदर फुटवियर को मिले जीआई टैग का प्रमाण पत्र प्रदान किया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों जीआई विशेषज्ञ पद्म श्री डॉ. रजनीकान्त द्विवेदी और नाबार्ड उ.प्र. एवं राज्य सरकार के सहयोग से प्रदेश के 2 हैण्डीक्राफ्ट को बौद्धिक सम्पदा अधिकार में शामिल किया गया था जिसमें आगरा लेदर फुटवियर उत्पादों को जीआई टैग पंजीकरण संख्या-721 प्राप्त हुआ था। जिसका आधिकारिक प्रमाणपत्र मिलना बाकी था।

सोमवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा और टेक्सटाइल्स उद्योग कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने स्वयं अपने हाथों से यह प्रमाणपत्र आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एण्ड एक्सपोटर्स चैम्बर (एफमेक) के एडमिन हेड चंद्रशेखर को आधिकारिक रूप सौंपा।

इस मौके पर उनके साथ भारत सरकार के डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआइटी) के सेक्रेटरी राकेश कुमार सिंह, एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश सरकार में एसीएस, अमित मोहन प्रसाद और जीआई विशेषज्ञ पद्म श्री डॉ. रजनीकान्त द्विवेदी मौजूद रहे।

आगरा के खाते में आई इस उपलब्धि के लिए एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, महासचिव राजीव वासन, रूबी सहगल, गोपाल गुप्ता, ललित अरोड़ा, कैप्टन अजित सिंह राणा, प्रदीप वासन आदि ने ख़ुशी जाहिर करते हुए इसे आगरा के जूता उद्योग के लिए वरदान बताया।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment