आगरा। आगरा के थाना शाहगंज इलाके के शंकरगढ़ की पुलिया पर उसकी चीख-पुकार मच गई जब आगरा महानगर बस तेज रफ्तार से आकर विद्युत पोल से टकरा गई और पलट गई जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बस किरावली की तरफ से आ रही थी और आगरा जा रही थी जहां आगे खड़े एक ट्रक को बचाने के चक्कर में बस विद्युत पोल से टकरा गई और पलट गई जिसमें एक 10 साल की बच्ची की और महिला की दोनों की मौके पर ही मौत हो…..महिला और बच्ची दादी पोती बताई जा रही है….जिनके नाम ऊषा देवी और प्रिया बताए गए है…ये रहने वाले जगदीशपूरा आगरा के है…..घटना की सूचना जैसे ही इलाका ही पुलिस को मिली तो सीओ सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया जहां घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है…और 3 घायलों को आगरा के sn मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।