फ़िरोज़ाबाद। शिकोहाबाद-नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिहार से पंजाब जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह 4:30 बजे के आसपास बिहार से पंजाब जा रही बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गयी, जिससे अचानक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा होते चीख पुकार मच गई और कई यात्री घायल हो गए। सूचना पुलिस और एंबुलेंस कर्मियों को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया।
एंबुलेंस कर्मी पवन कुमार, शिवेंद्र यादव, विनय कुमार, मानवेंद्र यादव, संजू ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद फिरोजाबाद रेफर कर दिया।