खेरागढ़। सौंरो गंगा जी जा रही रावत बस सर्विस की UP80ET6881 नंबर की बस जगनेर आगरा मार्ग के नरीपुरा पर नगला कमाल की ओर से आ रहे डंपर से बस का बचाव करने के चलते खाई में जा गिरी। घटनास्थल पर सवारियों की चीख पुकार मच गई।जिससे बस में मौजूद डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। इन सभी घायलों को पुलिस की मदद से एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी खेरागढ़ पर पहुंचाया गया। सीएचसी खेरागढ़ पर डॉक्टर की गैर हाजिरी में फार्मासिस्ट द्वारा घायलों का इलाज किया गया लेकिन दो मरीजों की हालत ज्यादा गंभीर थी जिन्हें सीएचसी खेरागढ़ पर प्राथमिक उपचार देकर एस एन मेडिकल हॉस्पिटल आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। दो गंभीर मरीज प्रीती पत्नी प्रमोद उम्र 27 वर्ष निवासी वागसुजान कागारौल और नीलम पत्नी स्व रोहित उम्र 30 वर्ष निवासी घसकट्टा तांतपुर है। आंशिक रूप से घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर उनकी इच्छानुसार उनके गंतव्य के रवाना कर दिया गया।
घायलों के उपचार के लिए सीएचसी खेरागढ़ पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण फार्मासिस्ट ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। वहीं महिला चिकित्सा अधिकारी कक्ष पर लटका मिला ताला।
बस के खाई में गिरते ही चालक व परिचालक घायलों को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकले। सौंरो गंगा जी जा रही इस बस में करीब एक दर्जन सवारियां राजस्थान के करौली जिले की थीं, कुछ सवारियां आगरा की थीं और कुछ सवारियां अन्य स्थानों की थीं।