Home » लिफ्ट से गिरकर युवक की हुई मौत के मामले में हुआ मुकदमा दर्ज, सीए और गार्ड नामज़द

लिफ्ट से गिरकर युवक की हुई मौत के मामले में हुआ मुकदमा दर्ज, सीए और गार्ड नामज़द

by admin
Case filed in case of death of youth after falling from lift, CA and guard nominated

आगरा। संजय प्लेस की व्यवसायिक बिल्डिंग में लिफ्ट में चढ़ने के दौरान पांचवी मंजिल से गिरकर हुई युवक की मौत के मामले में प्रतीक सेंटर अपार्टमेंट वेलफेयर सोसाइटी के मुकेश गुप्ता सीए और गार्ड कोमल सिंह के खिलाफ थाना हरी पर्वत में मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि बीते दिन शुक्रवार को सरोठ हाथरस निवासी 35 वर्षीय राजू आगरा आया था। वह गार्गी रेफ्रिजरेशन में चालक की नौकरी करता है। प्रतीक सेंटर में गार्गी रेफ्रिजरेशन का पांचवी मंजिल पर ऑफिस बना हुआ है। वह लिफ्ट से ऑफिस गया, कार्यालय बंद था तो वह लौटकर मोबाइल से बात करते हुए नीचे जाने के लिए लिफ्ट के पास आया। इसी बीच पांचवी मंजिल पर एक युवक उतरा और लिफ्ट सातवीं मंजिल पर चली गई। युवक राजू ने सोचा कि लिफ्ट पांचवी मंजिल पर भी है, उसने गेट खोला तो गेट खुल गया।

आमतौर पर लिफ्ट नहीं होने से लिफ्ट का गेट नहीं खुलता है लेकिन अभी भी कई ऐसी पुरानी बिल्डिंग है जहां पर पुरानी तकनीकी के चलते यह खामियां सामने आती है। वहीं युवक राजू मोबाइल चला रहा था जिसके चलते उसने ध्यान नहीं दिया कि सामने लिफ्ट है या नहीं। दरवाजा खोलते के बाद राजू ने लिफ्ट में चढने के लिए जैसे ही कदम बढ़ाया तो वैसे ही वह पांचवीं मंजिल से सीधे नीचे आ गिरा और इलाज के लिए ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया।

Related Articles