फिरोजाबाद। पचोखरा थाना क्षेत्र मार्ग पर एक बाइक सवार को बस ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार बस की चपेट में आ गयी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। महिला और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आनन फानन में दोनो को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आई लेकिन महिला ने ट्रामा सेंटर में तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि महिला को ट्रामा सेंटर पर प्राथमिक उपचार मिलने के देरी हुई जिसके कारण उसका ब्लड बहता रहा और महिला ने दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि टूण्डला थाना क्षेत्र के गांव पिपरौली निवासी राकेश सिंह अपनी पत्नी रचना व बच्ची दो वर्षीय अनन्या को बाइक से टूण्डला दवा लेने आ रहा था तभी पीछे से एक बस ने टक्कर मार दी। इस घटना में राकेश की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि पत्नी रचना गंभीर घायल व अनन्या घायल हो गयी आनन फानन में घायल महिला और बच्ची को सरकारी ट्रामा सेंटर में लाया गया। ट्रामा सेंटर लाने के दौरान महिला को काफी चोट होने के कारण ब्लीडिंग भी हो रही थी। बताया गया कि महिला काफी देर तक तड़पती रही, उसकी गंभीर हालत देखते हुये चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देने के बाद तुरंत आगरा रैफर नहीं किया गया जिसके कारण महिला की ट्रामा सेंटर में ही मौत ही गयी।
इसको लेकर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अमिताभ चौहान का कहना था महिला को हेड इन्ज्वायरी थी। सिर में काफी चोट थी। उसे आगरा रेफर किया गया था लेकिन एम्बुलेंस देर से आई जबकि एम्बुलेंस चालक को 11 बजकर 49 मिनट पर फोन किया था।
महिला की मौत पर सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे 108 एम्बुलेंस पायलट अमित का कहना था अगर मरीज को तुरंत ट्रीटमेंट दिया जाता तो ब्लड नहीं बहता, एम्बुलेंस में रखने के बाद भी महिला का ब्लड बह रहा था। यानी उसका सही प्राथमिक उपचार नही हुआ था। बाकी मेरे प्राइवेट नंबर पर फोन किया गया था। अगर सरकारी नंबर पर फोन किया जाता तो तुरंत एम्बुलेंस के साथ पहुँच जाती।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि जिस एम्बुलेंस में महिला को तुरंत उपचार को ले जाना था। उसमें ही महिला का शव रखकर पोस्टमार्टम गृह भिजवाया गया।