Home » बसों ने अवैध माल ले जाने के ख़िलाफ़ समान अधिकार पार्टी ने की विरोध प्रदर्शन की तैयारी

बसों ने अवैध माल ले जाने के ख़िलाफ़ समान अधिकार पार्टी ने की विरोध प्रदर्शन की तैयारी

by admin

आगरा। पिछले दिनों समान अधिकार पार्टी ने परिवहन विभाग की मेहरबानी से बसों में अवैध रूप से दवाइयां और चांदी के लाने और ले जाने के चल रहे खेल का खुलासा किया था। यह खबर अखबारों में भी छपी थी लेकिन फिर भी पुलिस व प्रशासन ने कोई उचित कार्यवाही नही की जिससे समान अधिकारी पार्टी के नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। समान अधिकार पार्टी के नेता अब इस मामले में बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं

पार्टी नेताओं का कहना है कि एक दर्जन से अधिक शहर में प्राइवेट बस अड्डे बने हुए हैं जहाँ से नियमित रूप से आगरा से जयपुर, अजमेर, अहमदाबाद, इंदौर, झांसी, देहरादून व अन्य रूट पर चलती है। उनको परमिट शादी या यात्रा भ्रमण के लिए दिया गया है लेकिन यह बसें रोडवेज की बसों की तरह नियमित चलती हैं और 4 से 5 फुट माल ऊपर लाद कर ले जाती हैं। माल में अवैध रूप से क्या ले जाया जा रहा है और लाया जा रहा है इसकी कहीं कोई चेकिंग नहीं होती है।

पार्टी नेताओं का कहना है कि परिवहन विभाग की मर्जी से इन बसों का संचालन नही हो सकता है। परिवहन विभाग में भी दलालों के बोलवाला है जिसके कारण इस तरह की गतिविधियां बढ़ रही है।

समान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा का कहना है कि विभाग की उदासीनता के कारण अब वो इन मामलों के उचित कार्यवाही के लिए बड़े आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment