Home » जिला अस्पताल के भोजन में मिली जली रोटी और दाल में कीड़े, तीमारदारों ने काटा हंगामा

जिला अस्पताल के भोजन में मिली जली रोटी और दाल में कीड़े, तीमारदारों ने काटा हंगामा

by pawan sharma

Agra. आगरा के जिला अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया जब जिला अस्पताल की ओर से मरीजों और उनके तीमारदारों को दूषित भोजन दिया गया। जली हुई रोटी और दाल में कीड़े मिलने को लेकर मरीज और तीमारदार सीएमएस राजेंद्र अरोड़ा के पास पहुंच गए और सभी ने जमकर हंगामा काटा। दूषित भोजन की सीएमएस राजेंद्र अरोड़ा से शिकायत की। दूषित भोजन को देखकर उनके भी होश उड़ गए और सभी को आश्वासन दिया कि वो इस मामले में उचित कार्यवाही करेंगे।

पूरा मामला आगरा के जिला अस्पताल का है। आगरा के जिला अस्पताल में एक निजी कंपनी मरीजों के लिए भोजन सप्लाई करती है। इस कंपनी के कर्मचारी जिला अस्पताल में ही भोजन बनाते हैं और फिर मरीज को देते हैं लेकिन इस भोजन को देने से पहले जिला अस्पताल की डाइटिशियन और अन्य अधिकारी इस भोजन को चेक करते हैं। जिला अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन पर हमेशा से ही सवाल खड़े होते रहे लेकिन आज इस भोजन में कीड़े निकल आए। मरीजों को कीड़े वाला भजन वितरित कर दिया गया। निजी कंपनी के कर्मचारियों ने एनआरसी, ईडी और वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारी को यह भोजन वितरित कर दिया।

एनआरसी में छोटे-छोटे बच्चे भर्ती होते हैं उनके साथ उनकी मां इस वार्ड में रहती हैं। जब उन महिलाओं को यह भोजन मिला तो जली हुई रोटी देखकर वह हैरान थी लेकिन जब उन्होंने दाल देखी तो दाल में कीड़े तैर रहे थे। इस दूषित भोजन को देखकर महिलाओं में आक्रोश फैल गया। उनका कहना था कि अपने बच्चों के इलाज के लिए यहां आये हैं लेकिन यही अस्पताल उन्हें और बीमार करने में लगा हुआ है।

जिला अस्पताल में जो भोजन बनता है उसे चेक करने की जिम्मेदारी डाइटिशियन से लेकर संबंधित अधिकारियों की होती है लेकिन इस भोजन को चेक करने में खानापूर्ति होती है। इसीलिए आज कीड़े वाला भोजन मरीज और तीमारदारी तक पहुंच गया। इस पूरे मामले को लेकर जब सीएमएस राजेंद्र अरोड़ा से वार्ता हुई तो उनका कहना था कि कुछ महिलाएं इस शिकायत को लेकर आई थी। उन्होंने डाइटिशियन के साथ-साथ भोजन वितरित करने वाली कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है और इस मामले में उचित कार्रवाई होगी। जब उनसे पूछा गया कि वास्तव में भोजन में कीड़े थे तो उनका कहना था कि यह मैं नहीं कह सकता लेकिन महिलाओं की शिकायत यह जरूर थी कि भोजन में कीड़े थे।

Related Articles

Leave a Comment