Agra. खून से सने अवस्था में एक युवक आगरा के जिला अस्पताल पहुंचा था। इस युवक का इमरजेंसी में मौजूद जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने तुरंत प्राथमिक उपचार कराया और फिर उसका मेडिकल किया गया। पूरा मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा से जुड़ा हुआ है। युवक ने बताया कि वह रात को घर जा रहा था तभी रास्ते में महावीर और उसके लड़कों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। विरोध किया तो सिर पर ईट और लाठी से प्रहार कर दिया जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटें आई है।
पीड़ित ने बताया कि यह लोग क्षेत्र के दबंग है। आज से एक माह पहले भी इनसे विवाद हुआ था। इन्होंने बहन के साथ छेड़खानी की थी। जब बहन ने छेड़खानी के बारे में बताया तो इन लोगों से कहा सुनी हो गई। तभी ये दबंग लोग एकत्रित हुए और घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। बेरहमी के साथ इन्होंने पिटाई की यह पूरे क्षेत्र ने देखा। छोटे भाई के भी सिर में चोट आई थी और आरोपियों ने बहन को भी नहीं बख्शा था। उस मामले में शिकायत दर्ज कराई लेकिन आज तक आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के पार्षद राठौर समाज से हैं। उनका संरक्षण हमेशा इन दबंगों को रहता है। आते जाते समय यह दबंग उस घटना को लेकर अक्सर कमेंट करते रहते हैं। बीती रात जब मंदिर से घर लौट रहा था तो आरोपियों ने सिर पर थप्पड़ मार दिया। इसका विरोध किया गया तो सभी लोग एकत्रित हो गए और लाठी डंडों से हमला बोल दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बमुश्किल उसे बचाया।
पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में भी थाना ताजगंज में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है। क्योंकि पिछले झगड़े में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।