Home » जांच को पहुंची पुलिस पर दबंगों ने किया हमला, थाना प्रभारी सहित महिला कांस्टेबल घायल

जांच को पहुंची पुलिस पर दबंगों ने किया हमला, थाना प्रभारी सहित महिला कांस्टेबल घायल

by admin

आगरा/पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव विप्रावली में दबंग ससुरालीजनों द्वारा विवाहिता महिला के साथ मारपीट की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम पर दबंगों द्वारा लाठी डंडों से हमला कर दिया और जमकर पथराव किया गया। जिसमें थाना प्रभारी सहित एक महिला कांस्टेबल गंभीर घायल हो गई। पुलिस टीम ने किसी तरह वहां से निकाल कर अपनी जान बचाई। घायल थाना प्रभारी और महिला कांस्टेबल का मेडिकल कराकर पुलिस की उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है।

जानकारी के अनुसार गोलो देवी पत्नी नारायण सिंह निवासी गांव नगला टांक थाना डौकी फतेहाबाद की पुत्री राधा की शादी कुछ वर्ष पूर्व विप्रावली गांव निवासी सोनू पुत्र पप्पू के साथ हुई थी। ससुरालीजन विवाहिता के साथ मारपीट कर उत्पीड़न कर रहे थे। मंगलवार को विवाहिता के साथ मारपीट को लेकर गोलो देवी अपनी पुत्री के ससुराल विप्रावली पहुंची थी। आरोप है कि ससुरालीजन ससुर पप्पू, पति सोनू, जेठ पवन, नंद शकुंतला एवं अंजलि, देवर विष्णु, जेठानी रूबी देवी ने विवाहिता राधा से मिलने नहीं दिया। गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी। जिस पर गोलो देवी ने प्रार्थना पत्र देकर थाने में शिकायत की थी।

शिकायत के मामले को लेकर थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पंवार, अपनी पुलिस टीम के साथ विप्रावली गांव में जांच के लिए पहुंचे थे। जहां जांच के दौरान आरोप है कि दबंग आरोपी ससुरालीजनों ने एकत्रित होकर थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। मारपीट की और पथराव किया। जिसमें थाना प्रभारी नीरज पंवार सहित महिला कांस्टेबल पूनम घायल हो गए। पुलिस टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई। अन्य पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। हमला करने वाले कुछ लोग भागने में सफल रहे।

वहीं थाना प्रभारी द्वारा मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। साथ ही घायल थाना प्रभारी एवं महिला कांस्टेबल का सीएचसी केंद्र पिनाहट में मेडिकल इलाज किया गया। पुलिस ने सात नामजद अन्य अज्ञात के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला करने सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कार्यवाही की है।

इस मामले में एसीपी पिनाहट अमरदीप लाल ने बताया डौकी क्षेत्र की महिला की शिकायत पर जांच के लिए पुलिस विप्रावली गांव पहुंची थी। दबंग आरोपियों ने अभद्रता एवं मारपीट कर दी थी। वहीँ तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment