Home » जमीनी विवाद में दो पक्षों में चली गोलियां, दो लोगों को लगी गोली

जमीनी विवाद में दो पक्षों में चली गोलियां, दो लोगों को लगी गोली

by admin
Bullets fired in two sides in land dispute, two people got shot

Agra. ग्राम सभा की जमीन को लेकर चले आ रहे विवाद में गुरुवार को दो गांव के दो पक्ष आमने सामने आ गए। विवाद इतना बड़ा कि अरदाया गांव के लोगों ने नगरिया गांव के लोगों पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते गोलियां चल गई जिसमें दो लोगों के गोलियों लगी, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही शुरु कर दी।

लोगों ने बताया कि ग्राम सभा की जमीन को लेकर अरदाया व नगरिया गांव के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है। लोगों ने बताया कि अरदाया गांव के दबंग लोग ग्राम पंचायत की जमीन को बताकर उस पर कब्जा करना चाहते हैं, जिससें दोनों गांव के बीच जमीनी रंजिश है। नगरिया गांव के पीड़ित राजेश ने बताया कि गणपत नाम का व्यक्ति ग्राम सभा की जमीन को अपना बताता है। इस मामले में कई बार नापतोल भी हो चुकी है लेकिन गणपत मानने को तैयार नहीं है।

पीड़ित राजेश ने बताया कि आज भी अरदाया गांव के लोगों ने ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है। गणपत ने दबंगई दिखाते हुए ग्राम सभा की जमीन पर लगे सभी हरे पेड़ों को कटवा दिया। जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर दबंगों ने सीधे फायर ठोक दिए जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और फिर लाठियों से हमला बोल दिया जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

गांव में इतनी बड़ी घटना होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने दबंगों को दौड़ाया और उनसे लाइसेंसी बंदूक भी छीन ली। इस पूरे घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह जमीनी विवाद काफी पुराना हो चुका है। सरकारी कागजों में यह जमीन नगरिया ग्राम सभा की है और यह जमीन किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति के नाम है लेकिन गणपत अपनी दबंगई दिखाते हुए इस जमीन को जोतना चाहता है। आज बंदूक और लाठी-डंडे व फूलों के साथ दबंग आए और जमीन जोतने लगे। जब इसका विरोध किया तो उन्होंने सीधे फायर किए और जानलेवा हमला बोल दिया जिसमें कई ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अब पुलिस प्रशासन से मांग है कि दबंगों के खिलाफ सिर्फ ठोस कार्रवाई करें।

Related Articles