गोरखपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई में जुटा है। आरोपी इंस्पेक्टर का घर ढहाने की कार्रवाई प्रशासन की तरफ से जारी है। आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह का 3 मंजिला घर गिराने में बुलडोजर लगा हुआ है। दोबारा सत्ता में आने के बाद सीएम योगी ने अपराधियों पर एक्शन शुरू कर दिया है।
बता दें कि जगत नारायण सिंह समेत छह पुलिसकर्मी फिलहाल जेल में बंद हैं। चिनहट के सतरिख रोड पर देवराजी विहार में ये 3 मंजिला मकान बना हुआ है। एलडीए से बगैर नक्शा पास कराए इस आलीशान मकान को बनाया गया था, जिसके बाद प्रशासन ने ये कार्रवाई की है।
यह थी पूरी घटना
27 सितंबर की रात कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के कृष्णा पैलेस होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वे अपने अन्य साथियों के साथ गोरखपुर के दोस्तों से मिलने के लिए आए थे। मृतक कारोबारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने आरोप लगाया था कि दबिश के दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें गंभीर रूप से पीटकर उनकी हत्या कर दी थी।