Home » आगरा में नष्ट की गई आठ सौ लीटर शराब

आगरा में नष्ट की गई आठ सौ लीटर शराब

by admin
Eight hundred liters of liquor destroyed in Agra

आगरा। आगरा के इस थाने में नष्ट की गई 800 लीटर शराब। कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान।

आगरा जनपद के थाना बसई अरेला परिसर में कोर्ट के आदेश पर एसडीएम बाह के नेतृत्व में थाने में कई महीनों से रखी अवैध शराब को पुलिस ने नष्ट किया।

थाना बसई अरेला परिसर में बीते कई महीनों से पुलिस ने शराब की तस्करी रोकने को कार्रवाई की थी। कई जगह छापा मारकर माल जब्त किया गया था। शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था।#agranews

बरामद शराब को थाना परिसर के माल खाने में जमा किया गया था। बीते करीब 18 महीनों से थाने में 800 लीटर शराब रखी थी। इसकी कीमत तीन लाख रुपए की बताई गई है।

अवैध शराब को मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर एसडीएम बाह रतन वर्मा और क्षेत्राधिकारी पिनाहट भरत पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने थाना परिसर के मैदान में नष्ट करवाया। पहले जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदा गया। इसके बाद ड्रम और बोतलों में भरी शराब को पुलिस कर्मियों ने गड्ढे में फेंककर नष्ट की। मिट्टी से दबाया गया।

थाना प्रभारी बसई अरेला विवेक कुमार के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर पुलिस द्वारा पकड़ी गई थाने में रखी करीब 800 लीटर 3 लाख रुपए की अवैध शराब को नष्ट कर कार्रवाई की गई है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment