Home » प्रेमिका के पैसे की मांग पूरी करने को भैंस चोर बन गया प्रेमी, ऐसे पकड़ा गया

प्रेमिका के पैसे की मांग पूरी करने को भैंस चोर बन गया प्रेमी, ऐसे पकड़ा गया

by admin
Buffalo becomes lover to meet girlfriend's money demand, caught like this

Agra. प्रेमिका द्वारा की गई रुपयों की मांग को पूरा करने के लिए एक युवक ने भैंस चोरी की। उसे बेचने के लिए दूसरे गांव गया लेकिन चोरी की हुई भैंस को बेचने से पहले ही वह पकड़ा गया। इस घटना के बाद प्रेमिका का साथ तो छूट ही गया वहीं युवक को भैंस चोरी के आरोप में जेल भी जाना पड़ा। युवक की करतूत का खुलासा होने पर परिवार के लोग हैरान रह गए है तो वहीं युवक की आशिकी मिजाज की यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।

घटना थाना खंदौली के मलीपुरा गांव की है। गांव के ही अमित राठौर पुत्र जवाहर सिंह की शनिवार की रात बाड़े से भैंस चोरी हो गई। पीड़ित ने थाना खंदौली में भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि गांव के ही हरीपाल उर्फ छोटे ने भैंस चोरी की है। आरोपी हरीपाल रिश्ते में पीड़ित अमित राठौर का भाई लगता है।

आरोपी दो किमी दूर गांव नगला हरसुख में जयवीर को चोरी की भैंस बेचने गया था। जयवीर को जब पता चला कि पड़ोसी गांव में अमित राठौर की भैंस चोरी हुई है तो उसने एक भैंस बेचे जाने की सूचना उसे दी। सूचना मिलने के बाद पीड़ित अमित और पुलिस मौके पर पहुँच गयी और रंगे हाथ हरिपाल को गिरफ्तार कर लिया। भैंस को बरामद कर पीड़ित अमित को सौंप दिया। अमित ने बताया कि उनके पिता बीमार हैं। वह लखनऊ में भर्ती है। परिवार के लोग उनके पास है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने रात को भैंस चोरी कर ली थी।

हरिपाल के रंगे हाथ पकड़े जाने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो आरोपी कुछ भी बताने को राजी नहीं हुआ फिर पुलिस ने सख्ती बरती तो हरिपाल टूट गया। उसने बताया कि वह इश्क में चोर बन गया है। यमुना पार रहने वाली एक विधवा से उसके संबंध है और वह उससे प्रेम करता है। प्रेमिका को 20 हजार की जरूरत थी लेकिन जेब खाली होने के कारण वह पैसों का इंतजाम नहीं कर रहा था। उसने लोगों से उधार भी पैसे मांगे लेकिन उसे नहीं मिले। उसने प्रेमिका की 20 हजार की मांग को पूरा करने के लिए पड़ोस में रहने वाले भाई की भैंस को ही चोरी कर लिया

आरोपी का कहना था कि उसे लगा था कि अगर वह 20 हजार का इंतजाम कर प्रेमिका को दे देगा तो प्रेमिका खुश हो जाएगी लेकिन उसे यह नहीं पता था कि इश्क में जेल भी जाना पड़ेगा। फिलहाल पुलिस ने अमित राठौर की तहरीर पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष खंदौली अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि आरोपी हरीपाल की छह साल पहले पत्नी की मौत हो चुकी है। इसके बाद उसके एक महिला के संबंध हो गए। उसी महिला ने आरोपी से 20 हजार रुपये मांगे थे। रुपये देने के लिए उसने भैंस चोरी की। आरोपी की जेल भेज दिया गया है।

Related Articles