Home » खेरागढ़ विधानसभा से बसपा ने गंगाधर कुशवाहा को प्रत्याशी किया घोषित, सम्मेलन में भाजपा पर बरसे

खेरागढ़ विधानसभा से बसपा ने गंगाधर कुशवाहा को प्रत्याशी किया घोषित, सम्मेलन में भाजपा पर बरसे

by admin
BSP declares Gangadhar Kushwaha as candidate from Kheragarh assembly, lashed out at BJP in the conference

Agra. बुधवार को खेरागढ़ के राजमहल गार्डन में खेरागढ़ विधानसभा का बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता बसपा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह बघेल की तो वहीं मुख्य अतिथि के रूप में एससी एसटी आयोग के पूर्व चेयरमैन गोरेलाल जाटव मौजूद रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान ही गोरेलाल जाटव ने गंगाधर कुशवाहा के खेरागढ़ विधानसभा से प्रत्याशी बनाये जाने और उनके चुनाव लड़ने की घोषणा की। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी। सभी लोगों ने गंगाधर कुशवाहा को फूलमालाओं से लाद दिया।

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बसपा के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोला। पार्टी नेताओं ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। फिर भी भाजपाई सुशासन का राग अलाप रहे हैं। उनकी इस गलत फहमी को ही इस विधानसभा चुनाव में दूर करना है जिससे इनका घमंड दूर हो जाये।

सम्मेलन के दौरान आधी आबादी और दलित उत्पीड़न का मामला गुंजा। पार्टी नेताओं ने मंच से कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में आधी आबादी सुरक्षित नहीं है। हाथरस कांड किसी से छुपा नहीं है और आगरा में चोरी के शक में वाल्मीकि समाज के युवक की पुलिस कस्टडी में मौत जीता जागता उदाहरण है। लेकिन सरकार सुशासन का दम भर रही है। चुनाव में वोट की ताकत से हमे मुह तोड़ जवाब देना है।

एससी एसटी आयोग के पूर्व चेयरमैन व प्रभारी गोरे लाल जाटव का कहना था कि खेरागढ़ विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने गंगाधर कुशवाहा को प्रत्याशी बनाकर भेजा है। मजबूती के साथ चुनाव लड़ाना है और चुनाव जीतना भी है।

गोरे लाल जाटव ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर भाजपा भगवान सिंह को खेरागढ़ विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारती है तो भी इसका ज्यादा असर चुनाव पर नहीं पड़ेगा क्योंकि खेरागढ़ विधानसभा की जनता काफी समझदार है और वह अपना हित जानती है।

नहीं बदले जाएंगे अब प्रत्याशी

गोरेलाल जाटव ने कहा कि सभी विधानसभा प्रत्याशी तय हो चुके हैं। अब किसी भी प्रत्याशी के बदलने की कोई शंका भी नहीं है। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आशीर्वाद दिया है वहीं प्रत्याशी चुनावी मैदान में नजर आएंगे।

Related Articles