आगरा। आज रविवार को आजमपाड़ा में बसपा के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मौजूद रहे बसपा प्रत्याशी रवि भारद्वाज ने दावा किया कि मुस्लिमों ने भरोसा जताकर उन्हें हाथों हाथ लिया। उन्होंने कहा कि हर दल मुसलमानों की उपेक्षा करता है। बसपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां उन्हें सम्मान मिलता है। आज अवाम बहुत परेशान है। उसके सामने रोजी रोटी का संकट है। लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी दिखाई दी।
दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी रवि भारद्वाज के काफिले ने सुबह नौ बजे से ही आजमपाड़ा की मुस्लिम बस्तियों में जनसंपर्क करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों से चुनाव चिन्ह हाथी पर वोट देने की अपील की। यहां लोगों ने उनका स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह चुनाव प्रदेश की तकदीर बदलने का है। वोट के माध्यम से सत्ता परिवर्तन जरूर करेंगे।
प्रत्याशी रवि भारद्वाज ने कहा कि सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है। सभी का समाज के हितों का ख्याल रखकर काम किया जाएगा। निश्चित ही इस बार बसपा की सरकार बनेगी।
आज़म पाड़ा, शाह नगर, धूलियागंज, बोदला बैनारा फैक्ट्री, बस्ती कटरा हज्जाम, छम छम गली में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान समी अगाई, इरफान सलीम, इंतकाब आलम, राजा उस्मानी, तौसीफ, ललित कुमार, मौलाना उजैर, सिकंदर उस्मानी, मुंशी खलीफा, जहीर, नासिर वकील आदि मौजूद रहे।