Agra. बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर विधानसभा प्रभारी बनाए गए प्रत्याशियों को बड़ा तोहफा मिल गया। पार्टी हाईकमान की ओर से आगरा जिले के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई जिसमें उत्तर विधानसभा से बसपा सुप्रीमो ने वैश्य समाज पर ही दांव लगाया है। बसपा पार्टी ने उत्तर विधानसभा से मुरारी लाल गोयल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अभी तक मुरारी लाल गोयल इस सीट पर प्रभारी थे, औपचारिक घोषणा होना बाकी था जिसके बाद कुछ अटकलें भी लगाई जा रही थी। बसपा सुप्रीमो को जन्मदिन पर बसपा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवा लाल गौतम की ओर से आगरा जिले की सूची जारी की गई जिसमें उत्तर विधानसभा से मुरारी लाल गोयल को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
आगरा जिले के अन्य प्रत्याशी
बसपा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवा लाल गौतम की ओर से लेटर हेड पर जारी की गई विज्ञप्ति में एत्मादपुर से सर्वेश बघेल, आगरा छावनी से डॉ भारतेंदु अरुण, आगरा दक्षिण से रवि भारद्वाज, उत्तर विधानसभा से मुरारी लाल गोयल, ग्रामीण विधानसभा से किरणप्रभा केसरी, फतेहपुर सीकरी से मुकेश राजपूत, खैरागढ़ से गंगाधर कुशवाहा, फतेहाबाद से शैलेंद्र प्रताप सिंह और बाह से नितिन वर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी हाईकमान अब किसी भी प्रत्याशी को बदलने के मूड में नहीं है।

औपचारिक रूप से प्रत्याशी के रूप में घोषणा हो जाने के बाद मुरारी लाल गोयल भी काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि ‘वह वर्षों से समाज की सेवा कर रहे हैं। एक सामाजिक व्यक्ति के रूप में उन्हें जाना जाता है लेकिन समाज की एक बड़ी सेवा करने के लिए वह राजनीतिक क्षेत्र में उतरे हैं। अपने स्तर से जो समाज की सेवा करते थे वह सीमित थी लेकिन राजनीति में आकर वह बड़ी सेवा करना चाहते हैं। बहन जी ने जो आशीर्वाद दिया है उसे पूरी मेहनत और लगन के साथ पूरा किया जाएगा।’