Home » BSF जवान ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, मौके पर पहुंची पुलिस से की अभद्रता, परिवार में मचा कोहराम

BSF जवान ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, मौके पर पहुंची पुलिस से की अभद्रता, परिवार में मचा कोहराम

by admin
BSF jawan put his wife to death, indecency with the police reached the spot, there was uproar in the family

Agra. थाना शमशाबाद क्षेत्र के गढ़ी हरिचंद में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक बीएसएफ के जवान ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी होते ही मृतका के परिजन मौके पर पहुंच गए और पूरे गांव भी जमा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं आरोपी बीएसएफ जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई।

शराब के नशे में दिया हत्याकांड को अंजाम

मृतका के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि बीएसएफ का जवान हाल ही में छुट्टी लेकर घर आया था। बीती रात उसने शराब पी और पत्नी के साथ मारपीट की। उसके बाद उसे मौत के घाट उतार कर पंखे से उसके शव को लटका दिया।

ससुरालियों ने ही दी झूठी सूचना

मृतका के भाई का कहना है कि आज सुबह उन्हें योगेंद्र की ओर से जुड़ी सूचना दी गई थी कि आपकी बहन आप सभी को बुला रही है। मौके पर आकर देखा तो बहन का शव लटका हुआ था और उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई का आरोप है कि आए दिन बहन के साथ मारपीट की जाती थी।

आरोपी पति को लिया गया हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतकों के परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी बीएसएफ में तैनात है। इस मामले में पूरी तरह से पूछताछ की जा रही है।

आरोपी फौजी ने की थी अभद्रता

मौके पर पहुंचे एसएसपी का कहना है कि जब के लिए पुलिस यहां मौके पर पहुंची और शव को देख कर कानूनी कार्रवाई करने लगी तो आरोपी फौजी ने पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की। इस मामले में पुलिस की तहरीर पर अलग से मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं जिसे आरोपी को सख्त सजा दिलाई जा सके।

मृतका के साथ होती थी मारपीट

मृतका के भाई और पिता का कहना है कि बेटी के साथ आए दिन मारपीट की जाती थी। ससुरालीजन बेरहमी के साथ मारपीट किया करते थे। उसका पति भी अपने परिवार के लोगों का साथ देता था और बीती रात उसने सारी हद ही पार कर दी। लोगों ने बताया कि उसे बेरहमी के साथ बेल्ट से पीटा गया था और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस में तहरीर देकर ससुराल पक्ष और आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

Related Articles