Agra. सोमवार से उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ आगरा में भी 18 साल से ऊपर वालों का कोरोना वैक्सीनशन किये जाने के अभियान की शुरूआत हो गयी है। सीएमओ कार्यालय, अकोला और शमशाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर इस अभियान के दौरान जो तस्वीरे सामने आई उसने सभी को हिलाकर रख दिया। इन दोनों सेंटरों पर वैक्सीनेशन कराने आये लोगों ने सोशल डिस्टेंडिंग की धज्जियां उड़ा दी तो वहीं चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मूक दर्शक बने रहे।
बताया जाता है कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सीएमओ कार्यालय के बगल में ही वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था लेकिन समय से वैक्सीनेशन शुरू न होने पर लोगों ने जमकर हंगामा काट दिया। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंडिंग को ही भुल गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अकोला पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ पड़ी। वैक्सीनेशन में समय लगने पर लोग आक्रोशित होने लगे। पता चला कि लोग डायरेक्ट आकर वैक्सीनेशन करा रहे हैं, इससे वैक्सीनेशन सेंटर पर विवाद हो गया। लोगों का कहना था कि वैक्सीनेशन के लिए उन्होंने पंजीकरण करा रखा है फिर डायरेक्ट आने वाले लोगों का वैक्सीनेशन कैसे हो रहा है। इस दौरान सोशल डिस्टेंडिंग तार-तार हो गयी और इस बीच वैक्सीनेशन का कार्य राम भरोसे चलता रहा।
आगरा के शमशाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाये गए वैक्सीनेशन केंद्र पर भी भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली। कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे लोग एक दूसरे पर चढ़े जा रहे थे। स्वास्थ्य केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी और स्वास्थ्य कर्मचारियों को इससे कोई सरोकार नही था।
इस दौरान भाजपा नेता के के भारद्वाज ने वेक्सीनेशन केंद्रों पर अव्यवस्थाओं और वैक्सीन लगवाने उमड़ी भीड़ को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बदइंतजामी कही भारी न पड़ जाये क्योंकि इन केंद्रों पर दो गज की दूरी का पालन नहीं हो रहा है। इन केंद्रों पर एक भी संक्रमित व्यक्ति हुआ तो कई लोगों को संक्रमित कर सकता है। इस ओर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए कि कोरोना की गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित हो, साथ ही वैक्सीन लगवाने वाले युवाओं को भी धैर्य रखना चाहिए। दूसरों के सम्पर्क में आने से बचने के लिये भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय पर्याप्त सावधानी व दूरी बनाए रखनी चाहिए। अन्यथा यह बदइंतजामी भारी पड़ने में देर नही लगेगी।