Home » थ्रेसिंग के लिए खेत में पहुंचे दो ट्रैक्टर स्वामियों में विवाद-मारपीट, पिता-पुत्र सहित तीन घायल

थ्रेसिंग के लिए खेत में पहुंचे दो ट्रैक्टर स्वामियों में विवाद-मारपीट, पिता-पुत्र सहित तीन घायल

by admin

आगरा। बाह के थाना जैतपुर के अंतर्गत गांव नहटौली में बुधवार शाम को बाजरा के बाली की थ्रेसिंग के लिये खेत पर पहुंचे दो ट्रैक्टर स्वामियों में विवाद हो गया। गाली गलौज के साथ विवाद इतना बढ गया कि दबंग ट्रैक्टर स्वामी ने अपने साथियों के साथ दूसरे ट्रैक्टर स्वामी पर लाठी-डंडों कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया, बचाने आए भाई और पुत्र को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिससे हमले में ट्रैक्टर स्वामी और भाई, पुत्र सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।

घटना थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव नहटोली की है। गांव के निवासी राजवीर सिंह का आरोप है कि घर में ट्रैक्टर होते हुए उसके पिता श्री नारायन अपने खेत में बाजरा की थ्रेसिंग के लिये गांव के ही पप्पू का ट्रैक्टर ले आए, वहीं राजवीर अपना ट्रैक्टर लेकर पहुंच गया। उसने पप्पू का ट्रैक्टर खेत से ले जाने को कहा जिस पर दबंग ट्रैक्टर पप्पू राजवीर से गाली गलौज करने लगा, विरोध करने पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया कि दबंग ट्रैक्टर स्वामी पप्पू ने अपने अन्य साथियों के साथ राजवीर पर लाठी-कुल्हाडी आदि से हमला बोल दिया। जिससे राजवीर को पिटता देख उसका बेटा अनिल, एवं भाई सोवरन बचाने आया तो दबंगों ने उन्हें भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना में पिता-पुत्र, भाई गम्भीर रुप से घायल हो गए।

झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर भाग गए। पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिये सीएचसी केंद्र जैतपुर में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने राजवीर को गंभीर हालत में आगरा के लिए रैफर कर दिया, वहां उसका इलाज जारी बताया गया है। पुलिस ने दबंग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी मगर आरोपी फरार बताए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles