Home » जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है मनरेगा मजदूर, 30% कमीशन मांगने वाले प्रधान पति पर कार्यवाई की मांग

जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है मनरेगा मजदूर, 30% कमीशन मांगने वाले प्रधान पति पर कार्यवाई की मांग

by admin

आगरा। थाना एमएम गेट क्षेत्र के अंतर्गत नूरी बाबा मोहल्ला में विगत दिनों एक फैक्ट्री में सिलेंडर में आग लगने से मालिक व नौकर झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद नौकर जो कि मनरेगा मजदूर है, को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मजदूर न केवल जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है बल्कि फ़िरोज़ाबाद के ग्राम पंचायत प्रधान पति को भी जानकर कोस रहा है।

बताते चलें कि फिरोजाबाद थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत तोतल पुर बिहारीपुर का निवासी ग्राम राजू पुत्र नत्थी लाल मनरेगा योजना के अन्तर्गत मजदूरी करता है। वर्ष 2015 में जॉब कार्ड बना और काम किया। ग्राम पंचायत प्रधान पति रामब्रेस यादव ने दबंगई के बल पर काम नहीं करने दिया और जितना काम किया उसका भुगतान भी नहीं होने दिया। मजबूर होकर राजू आगरा में 3 अक्टूबर 2020 को काम करने आ गया। यहां उसे नूरी दरवाजा में पेठे की फैक्ट्री में काम मिला। 4 अक्टूबर को गैस सिलेंडर में आग लग जाने से वह मालिक सहित जल गया। उसका अस्पताल भगवान टाकीज, मथुरा रोड पर स्थित हेरिटेज अस्पताल में ईलाज चल रहा है। राजू जिंदगी और मौत से लड रहा है।

पीड़ित राजू ने ग्राम पंचायत प्रधान पति रामब्रेस यादव पर आरोप लगाया कि यदि वह मनरेगा के तहत उसे काम करने देता और भुगतान नहीं रोकता तो आज काम के लिए भटकना नहीं पड़ता। प्रधान पति की दबंगई के चलते आज उसकी हालत मरणासन्न हो गयी है।

पीड़ित व घायल राजू की मांग है कि ऐसे मनरेगा मजदूरों के दुश्मन व दबंग ग्राम प्रधान पति रामब्रेस यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाई होनी चाहिए जो अपने गाँव के मजदूरों को काम न देकर शोषण करता है। इतना ही नहीं वह उन्हीं मजदूरों को काम करने देता है जो उसे मजदूरी का 30 प्रतिशत देता है। वह खुलेआम सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है।

Related Articles