Home » ब्राह्मण समाज कराएगा अटल जी के पैतृक घर का जीर्णोंद्धार

ब्राह्मण समाज कराएगा अटल जी के पैतृक घर का जीर्णोंद्धार

by admin
Brahmin society will get Atal ji's ancestral house renovated

आगरा (17 May 2022 Agra News)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक घर का जीर्णोंद्धार कराएगा ब्राह्मण समाज। आर्थिक मदद जुटा रहा समाज।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के पैतृक घर के जीर्णोद्धार के लिए अब ब्राह्मण समाज एक हो रहा है। अटल जी के पैतृक घर की सूरत और सीरत बदलने के लिए फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव प्रतापपुरा पलिया में ब्राह्मण समाज की ओर से मंगलवार को बैठक हुई। घर निर्माण के लिए संकल्प लेते हुए शिला पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत कराई।#atalji

घर के जीर्णोंद्धार को कर रहे चंदा
बाह के बटेश्वर स्थित अटल जी के घर के जीर्णोंद्धार का कार्य कपिल वाजपेई के नेतृत्व में शुरू किया जा रहा है। इसके लिए ब्राह्मण समाज क्षेत्र में भ्रमण कर आर्थिक मदद जुटा रहा है। आप नेता कपिल वाजपेई का कहना है कि वर्तमान सरकार अटल बिहारी जी के पैतृक घर की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि केवल ब्राह्मण होने के कारण सरकार उनके पैतृक स्थान जो खंडहर में तब्दील हो चुका है, उसका जीर्णोद्धार नहीं कराया जा रहा है।#agranews

संग्रहालय का हो जाना चाहिए था निर्माण
कपिल वाजपेई का कहना था कि अटल जी ने पूरा जीवन पार्टी के लिए न्योछावर कर दिया। उन्होंने देश की बागडोर भी संभाली लेकिन उन्हीं की पार्टी के नुमाइंदों ने उनके पैतृक घर की बेकदरी कर रखी है। जब अटल जी का निधन हुआ था तो पार्टी की ओर से बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गईं लेकिन वह आज तक पूरी नहीं हो पाईं। भाजपा पार्टी ने तो कुछ नहीं किया लेकिन अब समाज के लोग जरूर उनके पैतृक घर को संग्रहालय के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं।#agra

समाज रहेगा उनका हमेशा ऋणी
समाज के लोगों ने बताया कि अटल जी को इतिहास सदैव याद करता रहेगा लेकिन वर्तमान की सरकार ने जो अनदेखी की है, वह निंदनीय है। इस कारण ब्राह्मण समाज ने घर—घर जाकर और आर्थिक सहयोग लेकर अटल जी के घर के निर्माण का संकल्प लिया है। इसी क्रम में आज पहला दान और शिला पूजन कराया गया। इस दौरान विष्णु पंडित, आलोक शर्मा, दीपक मिश्रा, प्रज्ञान शर्मा, गिरजेश कुमार शर्मा, पवन शर्मा, संदीप शर्मा, दीनदयाल शर्मा, उमाशंकर शर्मा, दिलीप शर्मा, संजय शर्मा, रामसेवक ढाकरे, दिलीप बंसल, गौरव अरोड़ा ने अटल जी के घर को बनाने का संकल्प लिया।

Related Articles