Home » बुकी अंकुश मंगल ने खोले राज! शहर के बड़े दवा माफ़िया-चांदी कारोबारी भी सट्टेबाज के खेल में शामिल

बुकी अंकुश मंगल ने खोले राज! शहर के बड़े दवा माफ़िया-चांदी कारोबारी भी सट्टेबाज के खेल में शामिल

by admin
Agra's famous bookie arrested, many names came in front, police station did not know

आगरा। बुकी अंकुश मंगल ने खोले राज! शहर के बड़े दवा माफ़िया और चांदी कारोबारी भी सट्टेबाज के खेल में शामिल।

क्रिकेट सट्टेबाजी में नामी बुकी अंकुश मंगल की गिरफ्तारी के बाद रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस पूछताछ में अंकुश मंगल ने ऐसे कई लोगों के नाम उजागर किए हैं, जिसमें आगरा शहर के रसूखदार दवा माफिया और चांदी कारोबारी तक शामिल हैं।

बल्केश्वर में एक पीड़ित ने कर ली थी आत्महत्या
इनमें उस दवा माफिया का नाम भी शामिल है, जिसकी वजह से सट्टे और जुआ के पैसे की उधारी के चलते बल्केश्वर में एक पीड़ित ने आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट छोड़ा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दवा माफिया को जेल भी भेजा था। इसके अलावा एक और दवा माफिया शामिल है। दोनों ही इस समय भूमिगत हैं। इन दोनों का ही दवा बाजार में बड़ा रसूख है।

चांदी कारोरियों में भी हड़कंप

बुकी अंकुश मंगल की गिरफ्तारी के बाद शहर के ऐसे कई बड़े दवा माफिया और चांदी कारोबारी हैं, जिनके माथे पर इस समय चिंता की लकीरें खिंची हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्रिकेट सट्टेबाजी के इस खेल में वह भी कहीं न कहीं शामिल हैं। जानकारी में यह भी सामने आया है कि इन सभी के तार सट्टा किंग श्याम वोहरा से भी जुड़े रहे हैं।

थाना न्यू आगरा में लिखा गया है मुकदमा
थाना न्यू आगरा में प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें अंकुश अग्रवाल उर्फ अंकुश मंगल के अलावा उसके साथी जगनेर निवासी राजू उर्फ राजेंद्र मंगल, सुभाष नगर निवासी सौरभ अग्रवाल, सिकंदरा स्थित सिल्वर एस्टेट निवासी तरुण खन्ना, सीताराम कालोनी निवासी अंशुल अग्रवाल, जीवनी मंडी स्थित मयूर अपार्टमेंट निवासी संजय कुमार और कर्मयोगी एन्क्लेव निवासी आशीष उर्फ आशू सिंघल को नामजद किया है। मुकदमे में लिखा है कि आरोपियों का संगठित गिरोह है। वह समाज विरोधी क्रियाकलाप में शामिल रहते हैं, जिससे जनता में भय और आतंक व्याप्त है।

यूपी, दिल्ली, हरियाणा में सब आईडी बेच कर बढ़ाया कारोबार
क्रिकेट पर सट्टा चलाने वाले बड़े बुकी अंकुश मंगल का ऑन लाइन क्रिकेट सट्टे का कनेक्शन अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट से था और यह पूरा धंधा दुबई से संचालित हो रहा था। आरोपी अंकुश मंगल ने दुबई की एक वेबसाइट पर कमीशन पर अपने नाम से सुपर मास्टर लॉगिन आईडी ले रखी थी। इस वेबसाइट के जरिये ही बड़े पैमाने पर सट्टा खेला जाता था। अंकुश मंगल के क्रिकेट सट्टे का जाल उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में फैला हुआ था जो अपने गुर्गों को सब-आईडी बेच कर इस अवैध कारोबार को आगे बढ़ा रहे थे।

शनिवार को किया था गिरफ्तार
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अंकुश मंगल और उसके छह साथियों के खिलाफ शुक्रवार को थाना न्यू आगरा में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी विकास कुमार और सीओ हरीपर्वत एएसपी सत्य नरायण के नेतृत्व में टीम को लगाया था। शनिवार को पुलिस उसे फरीदाबाद के पुरी आनंद विलास के सेक्टर 81 स्थित फ्लैट से गिरफ्तार कर लेकर आई। उसका एक घर कमला नगर के ब्रजधाम कॉलोनी फेस एक में भी है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles