Home » ताजमहल सहित ऐतिहासिक स्मारकों में प्रवेश के लिए यहां बुक कराएं ऑनलाइन टिकट, ADA की नई पहल

ताजमहल सहित ऐतिहासिक स्मारकों में प्रवेश के लिए यहां बुक कराएं ऑनलाइन टिकट, ADA की नई पहल

by admin

Agra. अगर आपको ऐतिहासिक स्मारकों को अपनी सुविधानुसार निहारना है तो आप पहले से भी टिकट बुक करा सकते हैं। कोरोना संक्रमण काल में यह व्यवस्था आवास विकास प्राधिकरण ने दी है। आगरा विकास प्राधिकरण ने HDFC बैंक के साथ मिलकर एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। पर्यटक आवास विकास प्राधिकरण और www.eticketagra.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट खरीद सकते है और उसका भुगतान भी डिज़िटल ही करना होगा।

गुरुवार को आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया ने एडीए सभागार में एडीए और HDFC बैंक के साथ मिलकर तैयार किये गए स्मारकों के ऑनलाइन टिकट खरीदने के सॉफ्टवेयर को लांच किया। एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया ने इस सॉफ्टवेयर से अपने लिए फतेहपुर सीकरी का ऑनलाइन टिकट खरीदा, उसका भुगतान डेबिट कार्ड से किया। आगरा के सभी स्मारकों के लिए ई-टिकट प्रणाली का शुभारंभ किया। इस दौरान एडीए और HDFC बैंक अधिकारी मौजूद रहे। सॉफ्टवेयर कैसे काम करेगा इसे कैसे चलाएंगे और इसके द्वारा खरीदी गई टिकट को कैसे चेक करेंगे, इसकी जानकारी भी बैंक अधिकारियों ने दी।

आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण काल में सभी ऐतिहासिक स्मारक खोले जा चुके हैं। ऐसे में कर्मचारियों व पर्यटकों को कोरोना से बचाव के लिए एडीए ने भी ऑनलाइन टिकट के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिसे आज लांच किया गया है। पर्यटकों द्वारा www.eticketagra.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट खरीद सकते है। उन्होंने बताया कि इस टिकट में QR कोड भी होगा जिसके माध्यम से टिकट का सत्यापन हो सकेगा। QR कोड के सत्यापन के लिए स्मारक पर तैनात कर्मचारियों पर मशीन नहीं होगी बल्कि मोबाइल फोन से ही स्कैन कर सकेंगे।

आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि स्मारक की ई टिकट खरीदने के दौरान खरीदने वाले का नाम, मोबाइल नम्बर, शहर का नाम, आईडी प्रूफ भी अंकित होगा। इस टिकट की खासियत होगी कि एक बार चेक होने के बाद यह दोबारा प्रयोग में नहीं आएगी और जिस दिन का टिकट बुक है उसी दिन इस टिकट से प्रवेश मिलेगा। अगर पर्यटक पहले या फिर बाद में प्रवेश लेना चाहें तो यह संभव नहीं होगा।

Related Articles