बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में शादी रचाई है। नेहा कक्कड़ ने चौंकाते हुए बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह के साथ 24 अक्टूबर को ही शादी की कसमें खाई। इस स्टार कपल की शादी दिल्ली के गुरुद्वारे में की गई थी। इसके बाद ये कपल अब इस वक्त अपने हनीमून के लिए दुबई गया हुआ है। नेहा कक्कड़ की शादी के बाद पहली दीवाली दुबई में ही मनी। बीते दिन नेहा ने अपने चाहने वाले करोड़ों लोगों को दुबई से कुछ तस्वीरें शेयर कर दीवाली की बधाई दी। इतना ही नहीं, नेहा ने बताया कि वो अपनी शादी के बाद पहली दीवाली पति रोहनप्रीत सिंह के साथ कितने खुशनुमा अंदाज में सेलीब्रेट कर रही हैं।
तस्वीरों को शेयर कर नेहा कक्कड़ ने कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘हमारी पहली दिवाली एक साथ और सबसे खास। आप सभी को भी हैप्पी दिवाली, भगवान आप सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे।’ वहीं, रोहनप्रीत सिंह ने भी नेहा कक्कड़ के सिर पर किस करते हुए बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है। इतना ही नहीं, रोहनप्रीत सिंह ने नेहा कक्कड़ के साथ एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया है जिसमें ये कपल एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हुए चाहने वालों को भी दीवाली के त्योहार की बधाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को आप नीचे लिंक पर जाकर देख सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/CHlLVwVDggB/?igshid=lo9djzk72t8z