Home » हाथों में रेड डॉट बनाकर फ़ोटो शेयर कर रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां, जाने क्यों

हाथों में रेड डॉट बनाकर फ़ोटो शेयर कर रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां, जाने क्यों

by admin
Bollywood actresses sharing photos by making red dot in their hands, know why

UNICEF द्वारा चलाए गए रेड डॉट चैलेंज के तहत 29 मई को पूरी दुनिया में ‘International Menstrual Hygiene Day’ मनाया जाएगा। इस दिन को मनाने की सबसे पहली कमान बॉलीवुड ने संभाली है। रेड डॉट चैलेंज को लेकर बॉलीवुड की अभिनेत्रियां लगातार हाथ में रेड सर्कल बनाकर अपनी अपनी तस्वीरें साझा कर रही हैं।बता दें UNICEF ने ये रेड डॉट चैलेंज शुरू किया है, जिसे पूरा करने के लिए बॉलीवुड की अभिनेत्रियां सामने आई हैं।

दरअसल इस चैलेंज का मतलब है पीरियड्स के प्रति घृणा, इससे जुड़ी शर्म और इसके बारे में बात ना कर पाने की बंदिशों को तोड़ना।समाज में पीरियड से जुड़ी बहुत सारी भ्रामक बातें फैली हुई है जिसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ता है। महिलाओं की इसी समस्या को दूर करने और लोगों में जागरुकता लाने के लिए यूनीसेफ ने रेड डॉट चैलेंज सोशल मीडिया पर शुरू किया। जो कि बड़ी तेजी से चल रहा है। इसमें बहुत सारे फिल्मी सितारे और सोशल एक्टीविस्ट भाग ले रहे हैं। ये सितारे हाथों पर लाल बिंदी बनाकर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।वहीं इस मुहिम में साथ देने के लिए दीया मिर्जा, अदिति राव हैदरी, डायना पैंटी जैसी अभिनेत्रियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।

इस चैलेंज को शुरू करने का UNICEF ने यह उद्देश्य रखा है कि world menstrual hygiene day पर पीरियड से जुड़े भ्रामक तथ्यों और शर्म को दूर करना है। मॉडर्न सोसाइटी में रहने के बावजूद भी आज भी लोग महिलाओं के जीवन चक्र से जुड़े इस महत्वपूर्ण विषय पर बात करने में झिझकते हैं। महिलाएं अपनी समस्याओं को बताने में असहज महसूस करती हैं और उसी का नतीजा है कि उनकी सेहत दिनोंदिन खराब होती जाती है।

ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरों में भी इन मुद्दों पर बोलना या इसकी बात कहना शर्मिंदगी समझा जाता है। बता दें इस चैलेंज का उद्देश्य यही है कि महिलाएं पीरियड्स से जुड़ी समस्याओं पर खुलकर बात करें ताकि लोगों को बताया जाए कि उन्हें पीरियड्स के दौरान ऐसे पैड का इस्तेमाल किया जाना चाहिए जो बायो ग्रेडेबल हो। अलावा इसके महिलाओं को मैंस्ट्रुअल कप को इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी देना जरूरी है क्योंकि इसका चलन तो है लेकिन लोगों को जानकारी नहीं है।आज भी बहुत सारे देशों में और भारत में महिलाएं पीरियड के दिनों में पैड इस्तेमाल न करके कपड़े की पट्टी इस्तेमाल करती हैं जिसका नतीजा यह है कि उनकी अनहाइजीनिक स्थिति उन्हें बीमार कर देती है।

महिलाओं के इस मुद्दे पर शुरू रेड डॉट चैलेंज को पूरा करने वाली सोशल एक्टीविस्ट ने कैप्शन में अपनी भावनाओं को भी लिखा है। साथ ही कई एक्ट्रेस ने पीरियड्स के दिनों में खूब पानी पीना और शरीर को आराम देना जरूरी बताया है। वहीं एक्ट्रेस डायना पैंटी अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं कि जरूरत है कि अब पीरियड से जुड़ी शर्म को दूर किया जाए। दिया मिर्जा जो एक सोशल एक्टीविस्ट भी बन चुकी हैं वो इस बारे में खुलकर बोलती हैं। और कहती हैं कि वो बायो डिग्रेडेबल पैड का इस्तेमाल करती हैं और बहुत सारी महिलाएं मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने लगी हैं।

Related Articles