बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे के साथ इतनी मारपीट की गई कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हैरानी वाली बात यह है कि यह मारपीट किसी और ने नहीं बल्कि पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे ने ही की है। पूनम पांडे ने मुंबई पुलिस से पति द्वारा की गई मारपीट की शिकायत की जिसके बाद मुम्बई पुलिस ने सैम बॉम्बे को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि एक्ट्रेस पूनम पांडे और उनके पति सैम के बीच मारपीट की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार दोनों के बीच मारपीट की खबरें सामने आई हैं। गोवा वैकेशन के दौरान सैम और पूनम के बीच जमकर मारपीट हुई थी जिसके बाद गोवा पुलिस ने भी सैम को गिरफ्तार कर लिया था।
मुंबई पुलिस ने पूनम पांडे और उनके पति सैम के बीच हुई मारपीट की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पूनम पांडे ने शिकायत की थी कि उनके पति ने उनके साथ मारपीट की है। इसके बाद सैम बॉम्बे को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पूनम पांडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।