Home » बोलेरो सवार बदमाशों ने सैल्समेन से 45 हजार लूटे

बोलेरो सवार बदमाशों ने सैल्समेन से 45 हजार लूटे

by pawan sharma

फतेहाबाद। फतेहाबाद के आवंतीबाई चौक पर खडे सैल्समेन को सैंया जाने की बैठाकर बोलेरा सवारों ने रास्ते में उससे मारपीट कर 45800 रूपये लूट लिये और उसे पेंतीखेडा रेलवे लाइन के पास फैंककर भाग गये। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने पास के शीतगृह में शरण ली जहां से उसने अपने मालिकों को फोन पर जानकारी दी। बुलंदशहर जिले का होने के कारण सैल्समेन ने यहां बिना पुलिस को बताये ही चला गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कस्यावली जहांगीराबाद बुलंदशहर निवासी बनवारी लाल शर्मा पुत्र ओमप्रकाश फतेहाबाद और आस पास के क्षेत्रों में साबुन की सप्लाई करता है। शनिवार को वह पिनाहट में सप्लाई करने केे बाद फतेहाबाद के आवंतीबाई चौक पर सैंया जाने के लिए वाहन का इंतजार करने लगा। तभी उसके पास एक सफेद बोलेरो रूकी तथा सैंया जाने की कहने लगा। गाडी में चालक समेत 4 लोग और बैठे हुए थे जिस पर बनवारी लाल सभी को सवारी समझ उसमें बैठ गया। थोडी दूर निकलने पर ही बदमाशों ने सैल्समेन से मारपीट शुरू कर दी। उसे गाडी के अंदर गिरा लिया और उससे 45800 रूपये लूट लिये। थोडी दूर तक इधर उधर घुमाने के बाद उसे पेंतीखेडा रेलवे लाइन के पास फैंककर भाग गये। बदमाशों ने उसे जाते जाते धमकी भी दी।

बदमाशों के जाने के बाद उसने पास के शीतगृह में शरण ली जहां से उसने अपने मालिकों को फोन पर जानकारी दी। बुलंदशहर जिले का होने के कारण सैल्समेन ने यहां बिना पुलिस को बताये ही चला गया।

Related Articles

Leave a Comment