Home » तालाब से कछुओं के शिकार की सूचना पर वन विभाग में मचा हड़कंप, मामले की जांच शुरू

तालाब से कछुओं के शिकार की सूचना पर वन विभाग में मचा हड़कंप, मामले की जांच शुरू

by admin
There was a stir in the forest department on the information of hunting of turtles from the pond, the investigation of the case started

आगरा जनपद के ब्लाक जैतपुर के गांव रैपुरा के तालाब में कछुओं के ‌शिकार की सूचना से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वन कर्मचारियों ने मामले की जांच की तो मौके पर एक कछुए का शव मिला जिसे लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार रविवार को कछुआ दिवस पर कछुओं के शिकार करने की वन विभाग को सूचना मिली। जैतपुर के रैपुरा दीक्षित गांव के तालाब में कछुओं को पकडने के लिए जाल डाले जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला दौड पडा। जाल और शिकारी तो नहीं मिले, मौके पर एक कछुए का शव जरूर पडा मिला।

There was a stir in the forest department on the information of hunting of turtles from the pond, the investigation of the case started

सामाजिक वानकी रेंज जैतपुर के रैपुरा दीक्षित गांव के तालाब में जाल डालकर कछुआ पकडने जाने और करीब दो दर्जन कछुओं को पकडने की सोशल मीडिया पर सूचना वायरल होने से वन विभाग में हडकंप मचा रहा। ग्रामीणों के मुताबिक शिकारी करीब तीन दर्जन कछुए पकड ले गये। ग्रामीणों के पहुंचने पर कछुओं सहित मौके से भाग निकले।

फतेहाबाद के एसडीओ केएन सुधीर मौके पर पहुंच गये। मौके पर एक कछुए का शव पडा मिला। जिसका पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है। वन विभाग की टीम के द्वारा आसपास के ग्रामीणों से मामले की पूछताछ की गई। इसी संदर्भ में वन विभाग के एसडीओ फतेहाबाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे, उसी के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात

Related Articles