Home » रास्ता बंद करने के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में हुआ खूनी संघर्ष, पीड़ित ने थाने जाकर बचाई जान

रास्ता बंद करने के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में हुआ खूनी संघर्ष, पीड़ित ने थाने जाकर बचाई जान

by admin
Bloody struggle between two close brothers over the dispute to close the way, the victim saved the life by going to the police station.

Pinahat. पिनाहट ब्लॉक के गांव नगरा दलेल में सगे भाइयों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों में जमकर लाठी डंडे चले। रास्ते का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया और दबंग पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फावड़ा व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। पीड़ित परिवार जान बचाने के लिए घायल अवस्था में ही भागा और पुलिस थाने पहुंचा जहां उसने अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया और सभी घायलों का इलाज पिनाहट सीएचसी पर चल रहा है।

पूरा मामला पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव नगरा दलेल का है। पीड़ित कालीचरण ने बताया सगे भाई गंगाराम ने दरवाजे पर मिट्टी लगाकर दरवाजे से आवागमन रोक दिया जिसको लेकर कहासुनी हुई और फिर उसने अपने लोगों के साथ उन पर हमला बोल दिया। सगे भाई ने डंडे व लाठी कुल्हाड़ी और फावड़ा से हमला बोला जिससें पत्नी और बच्ची समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हुए।

पीड़ित परिवार ने इस मामले में अपने सगे भाई के खिलाफ तहरीर दी है और पुलिस ने उचित कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Related Articles