Agra. पश्चमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच एवं विभिन्न बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ताओं पर 20 साल पहले हुए लाठीचार्ज के विरोध में एमजी रोड पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और 26 सितंबर को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के दिन को काला दिवस बताया। अधिवक्ताओं ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की। इतना ही नही जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट पर हाई कोर्ट बेंच की मांग की।
हाई कोर्ट की बेंच को लेकर 26 सितंबर को आंदोलित अधिवक्ताओं पर पुलिस ने दीवानी में लाठीचार्ज किया था। इसमें सैकड़ों अधिवक्ता न्यायकर्मी व वादकारी घायल हुए थे। लाठीचार्ज की जांच के लिए सरकार ने जस्टिस गिरधर मालवीय की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया। आयोग की जांच रिपोर्ट के बाद भी दोषी पुलिस कर्मी और अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नही की गई जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

अधिवक्ताओं का कहना है कि दूसरे को न्याय दिलाने वालो को 20 साल बाद भी न्याय नही मिला है, जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। अधिवक्ता भी इंसाफ पाने के लिए अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।