Home » सड़क पर उतरे नामी विश्वविद्यालय के छात्र, री- ओपन विश्वविद्यालय के हाथों में दिखे पोस्टर

सड़क पर उतरे नामी विश्वविद्यालय के छात्र, री- ओपन विश्वविद्यालय के हाथों में दिखे पोस्टर

by admin
Posters seen in the hands of the famous university students on the road, Re-Open University

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने शिक्षा संबंधी व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हॉस्टल की सुविधा और ऑफ़लाइन कक्षाओं को फिर से बहाल करने की मांग उठाई है।

प्रदर्शन के दौरान छात्र विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ बेहद आक्रोशित नजर आए। हालांकि इससे पहले भी तमाम ऐसे मामले आए हैं जबकि एएमयू के छात्रों को आक्रोशित देखा गया। लेकिन इस बार छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय की सुविधाएं फिर से शुरू होनी चाहिए। इसके लिए छात्र छात्राओं ने प्रॉक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उनकी मांगे उन्होंने पेश की हैं।

वहीं प्रदर्शन में मौजूद एक छात्र का कहना है कि “अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालय कम से कम संभव तारीखों को अधिसूचित करते हैं। हमने विश्वविद्यालय की सुविधाओं को फिर से शुरू करने की मांग करते हुए प्रॉक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।”

Posters seen in the hands of the famous university students on the road, Re-Open University


इस ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राएं हाथ में री- ओपन हॉस्टल लिखे बैनर और पोस्टर हाथों में लिए प्रदर्शन करते दिखाई दिए। सभी छात्र छात्राएं इस दौरान विश्वविद्यालय खोलो की मांग के साथ सड़क पर लामबंद होकर उतरे दिखाई दिए।

Related Articles