आगरा। फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजकुमार चाहर ने बृहस्पतिवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में समर्पण कर दिया। मामला 27 साल पहले कैंट स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में तोड़फोड़ करने का है। इस मामले में कोर्ट ने भाजपा सांसद को 10 दिन के अंदर गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया था। उससे पहले सांसद ने बृहस्पतिवार दोपहर को कोर्ट में समर्पण कर दिया। उनके साथ भाजपा नेता मुकेश गुप्ता, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल दीवानी कोर्ट में पहुंचे।
भाजपा नेताओं ने इस मामले में न्यायालय में जमानत का आवेदन प्रस्तुत किया। इस मामले में विधायक योगेंद्र उपाध्याय सहित भाजपा के कई अन्य नेता भी आरोपी हैं। वे सभी कोर्ट में पेश होकर जमानत करा चुके हैं।
बताते चलें कि घटना तीन जनवरी, 1993 को हुई थी। भाजपाइयों का कहना था कि कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं के खिलाफ अपमान जनक शब्द कहे हैं। इसी का विरोध करने के लिए भाजपाई कैंट स्टेशन पहुंचे थे। शताब्दी ट्रेन से तत्कालीन केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया जा रहे थे। जीआरपी की ओर से दर्ज केस में 93 लोग आरोपी बनाए गए। आरोप था कि पहले ट्रेन रोकी गई फिर तोड़फोड़ की गई।
जीआरपी कैंट ने इस मामले में 93 लोगों के खिलाफ रेलवे ऐक्ट के अलावा जानलेवा हमला, बलवा और तोडफोड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बाद में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी।