आगरा। लगातार हो रही बारिश ने आगरा में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। जगह-जगह पानी घुस चुका है। घर, दुकान और मकान जहां देखो पानी ही पानी है। ऐसा लग रहा है कि ताजनगरी जल मग्न हो गई है। लोग इस पानी से बचने के लिए छतों पर सहारा ले रहे हैं। आम नागरिक से लेकर अधिकारी हो या फिर जनप्रतिनिधि पानी सभी जगह प्रवेश कर चुका है। आगरा में भाजपा सांसद के घर में कई फुट पानी घुस चुका है।
दरअसल खेरिया मोड़ वीवीआईपी रोड पर भाजपा के सांसद राजकुमार चाहर का निवास है। भाजपा सांसद राजकुमार चाहर के घर में बारिश का कई फुट पानी भर चुका है। सांसद राजकुमार चाहर अपने घर में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। हालात ऐसे हैं कि सांसद के घर में कई फुट पानी भरा है। पीड़ित लोग यहां सुनवाई के लिए आ रहे हो और सांसद घर में कैद हो चुके हैं। पानी में चप्पल तैर रही हैं।
मून ब्रेकिंग की टीम जब भाजपा सांसद राजकुमार चाहर के घर पहुंची तो भाजपा सांसद राजकुमार चाहर के घर का नजारा वास्तव में देखने लायक था। घर में कई फुट पानी घुसा था। बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। सांसद के घर में कई फुट पानी घुसा हो और जिला प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। घंटों बीत जाने के बावजूद भी जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम सांसद के घर का पानी निकालने नहीं पहुंची है।
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जब सांसद के घर ऐसे हालात हो तो जिला प्रशासन आम नागरिकों को कैसे मदद देगा।