आगरा। लोकसभा चुनाव आते ही भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग की समाज को साधने का काम शुरू कर दिया है। इसी वजह से भाजपा की ओर से पिछड़े वर्ग में आने वाली तमाम जातियों की अलग से सम्मेलन हो रहे हैं। मंगलवार को लखनऊ के विश्व का माहौल में जाट समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए थे तो वहीं आगरा से सांसद बाबूलाल चौधरी ने शिरकत की थी लेकिन हर बार अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सांसद बाबूलाल चौधरी ने जाट सम्मेलन सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में SC-ST एक्ट को लेकर विवादित बयान दे डाला।
सम्मेलन में सांसद बाबूलाल चौधरी ने एससी एसटी एक्ट को लेकर अपना विरोध जताया। उन्होंने भरे सम्मेलन में साफ कहा कि केंद्र सरकार का एससी एसटी एक्ट अत्याचार का बोध कराता है। इस एक्ट के कारण आज सवर्ण समाज भय के वातारवरण में जीने को मजबूर है। जब संसद में SC/ST एक्ट संशोधन को लेकर चर्चा हुई थी तब भी उन्होंने इसका विरोध किया था लेकिन उस समय भी इस बिल को लेकर उनकी आवाज को दबाया गया। मुझे जबरन एससी एसटी एक्ट पर बोलने तक नहीं दिया गया।
सांसद बाबूलाल इतने पर ही नही रुके, एक तरफ सरकार सवर्णो को इस बिल से उनपर अत्याचार न होने का भरोसा दिला रही है तो इस बीच सांसद बाबूलाल ने ताल ठोक कर कहा कि दलित इस एक्ट के दुरुपयोग कर सवर्णों पर अत्याचार करते हैं। वही सरकार फर्जी मुकदमों में दलितों को आर्थिक सहायता देकर उनकी दुर्भावना को ओर प्रोतसाहित करने का काम कर रही है।