Home » वैश्य एकता मंच के साथ कलेक्ट्री में धरने पर बैठे बीजेपी विधायक, पुलिस को दिया ये अल्टीमेटम

वैश्य एकता मंच के साथ कलेक्ट्री में धरने पर बैठे बीजेपी विधायक, पुलिस को दिया ये अल्टीमेटम

by pawan sharma

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में 27 नवंबर की वो रात जब राजू गुप्ता की पुलिस हिरासत में थर्ड डिग्री से मौत हो गई। मौत के बाद में भले ही पुलिस के आला अफसरों ने राजू गुप्ता की हत्या करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ दो अन्य लोगों को भी नामजद किया। मगर आज तक हत्यारोपी खाकीवर्दी धारियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हत्यारोपी खाकीवर्दीधारियों की गिरफ्तारी और परिवार को उचित मुआवजे की मांग को लेकर वैश्य समाज में तीखा आक्रोश है। बुधवार को वैश्य समाज के तमाम लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य एकता मंच सुमंत गुप्ता के नेतृत्व में सुभाष पार्क से लेकर जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च किया और पैदल मार्च करने के बाद वैश्य समाज ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर राजू के हत्यारे दरोगाओं की तत्काल गिरफ्तारी और परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की।

इसके अलावा सुमंत गुप्ता के साथ साथ पूरे वैश्य समाज का आक्रोश खाकी वर्दी धारियों के खिलाफ देखा जा रहा था। वैश्य समाज के लोगों ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। राजू गुप्ता हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने वाले वैश्य समाज के लोगों ने साफ कहा कि राजू का भी वही खून है जो शहीद इंस्पेक्टर सुबोध और शहीद इंस्पेक्टर विवेक तिवारी का है। लिहाजा प्रदेश सरकार को उचित मुआवजा देना चाहिए और हत्यारों को तत्काल सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहिए।

जिला प्रशासन को ज्ञापन देने वाले वैश्य समाज के नेताओं के साथ आगरा खेरागढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक महेश गोयल भी मौजूद थे। ताज्जुब की बात यह है कि राजू की हवालात में पीट-पीटकर हत्या हो गई। यह मामला आगरा में हाईलाइट रहा और क्षेत्रीय विधायक कहते हैं कि मामला अभी संज्ञान में आया है। राजू गुप्ता हत्याकांड में क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल ने भी परिवार को उचित मुआवजा दिलाए जाने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन आगरा से कोई प्रयास नहीं किए हैं। सिवाय ताल ठोकने के बीजेपी विधायक अब कोई काम नहीं कर रहे हैं।

वहीं ज्ञापन लेने वाले जिला प्रशासन की ओर से एसीएम थर्ड महेश प्रकाश का कहना है कि हवालात और थर्ड डिग्री यानी पुलिस हिरासत में राजू हत्याकांड के मामले में वैश्य समाज के लोगों ने अपनी कुछ मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है। इनके ज्ञापन को शासन तक पहुंचाया जाएगा।

इस मामले में वैश्य समाज के लोगों ने आगरा पुलिस प्रशासन को 4 दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर हत्यारोपी दरोगा की तत्काल गिरफ्तारी नहीं हुई और परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिला तो वैश्य समाज के लोगों का कहना है कि आगामी 16 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में आंदोलन की घोषणा की जाएगी और चरणबद्ध तरीके से राजू के परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment