Home » रेलवे पुल का लोकार्पण करने को लेकर भाजपा विधायक और सांसद आमने-सामने

रेलवे पुल का लोकार्पण करने को लेकर भाजपा विधायक और सांसद आमने-सामने

by admin
BJP MLA and MP face to face to inaugurate railway bridge

फिरोजाबाद में इन दिनों भाजपा में कलह का दौर शुरू हो गया है। भाजपा विधायक मनीष असीजा और भाजपा सांसद चंद्रसेन जादौन अब आमने-सामने आ गए है। जनपद फिरोजाबाद के आसिफाबाद पर बने रेलवे ओवरब्रिज का भाजपा विधायक मनीष असीजा ने पुल का लोकार्पण कर दिया। यह बात भाजपा सांसद को गवारा नहीं हुई और भाजपा सांसद चंद्रसेन जादौन ने नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी से लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर विरोध जताया। पत्र में लिखा गया कि ‘प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया जबकि पुल का उद्घाटन करने का काम सांसद का था क्योंकि पुल संसदीय क्षेत्र में पड़ता है। लापरवाह अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी ही चाहिए।’

भाजपा में सांसद और विधायक के बीच में वर्चस्व की जंग छिड़ गई है। फिरोजाबाद सांसद चन्द्रसेन जादौन ने प्रबंध निदेशक सेतु निगम को भेजे गए पत्र में कहा कि रेलवे पुल हमारे संसदीय क्षेत्र में पड़ता है और इसको बनवाने में मेरा पूरा योगदान रहा है। उद्घाटन सांसद के द्वारा करवाना था लेकिन भाजपा विधायक मनीष असीजा से करवा लिया। यह प्रोटोकॉल के खिलाफ है और अवहेलना की गई है।

BJP MLA and MP face to face to inaugurate railway bridge

डीएम फिरोजाबाद ने भी अधिशासी अभियंता सेतु निगम को पत्र जारी कर पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है। पुल का उद्घाटन करने का अधिकार सांसद चंद्र सेन जादौन का ही होना था लेकिन अधिकारियों के द्वारा उन्हें कोई भी सूचना नहीं दी गई और रेलवे पुल का उद्घाटन सदर विधायक मनीष असीजा से करवा लिया गया।

अब देखने वाली बात होगी कि माननीयों के वर्चस्व की लड़ाई में गाज कहां और किस पर गिरती है।

फिरोजाबाद से सुनील निषाद की रिपोर्ट

Related Articles