Home » अरुणांचल प्रदेश की याशी यांगजोम ने किया देश का नाम रोशन, एवरेस्ट पर फ़हराया तिरंगा

अरुणांचल प्रदेश की याशी यांगजोम ने किया देश का नाम रोशन, एवरेस्ट पर फ़हराया तिरंगा

by admin
Yashi Yangjom of Arunachal Pradesh made the country proud, hoisted the tricolor on Everest

कोरोना वायरस के चलते जब पूरी दुनिया डर के साये में जी रही है। उस समय में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के पश्चिम कामेंग जिले की 37 वर्षीय ताशी यांगजोम (Tashi Yangjom) ने इतिहास रच दिया। वे 2021 में एवरेस्ट पर्वत (Everest mountain) की चोटी पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। ताशी ने 9 मई को चढ़ाई शुरू की और 11 मई की सुबह 6 बजे ऐवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराकर देश का नाम ऊंचा किया है। महामारी संकट में ऐसा करना भी उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाता है क्योंकि साल के शुरुआत में ही एवरेस्ट बेस कैंप में कोरोना संक्रमण की खबरें सामने आई थीं। ताशी की इस उपलब्धि पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने उन्‍हें बधाई दी है।

किरण रिजिजू ने कहा है, ‘मैं अरुणाचल प्रदेश की ताशी यांगजोम को माउंट एवरेस्ट को फतह करने और 2021 में एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बनने के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। उनका प्रशिक्षण दिरांग (Dirang) के नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड अलाइड स्‍पोर्ट्स (NIMAS) में हुआ था।’

Yashi Yangjom of Arunachal Pradesh made the country proud, hoisted the tricolor on Everest

NIMAS के निदेशक कर्नल सरफराज सिंह कहते हैं कि पिछले 3 साल में यांगजोम संस्थान की ऐसी नौवीं प्रशिक्षु हैं जिन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है। एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाले अरुणाचल के अन्य पर्वतारोहियों में तापी म्रा (2009), टाइन मेना (2011), अंशु जामसेनपा (2011), नीमा लामा और कलडेन पालजोर (2011), तमे बगांग (2013), किशन तेकसेंग और ताक तामुत (2018) शामिल हैं। इस बीच अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बी. डी. मिश्रा और मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी यांगजोम को बधाई दी है।

Yashi Yangjom of Arunachal Pradesh made the country proud, hoisted the tricolor on Everest

अरुणाचल के पश्चिम कामेंग जिले के लुब्रांग गांव की रहने वाली ताशी वर्तमान में दिरांग में ही रहती हैं। उन्हें बचपन से पर्वतारोहण का शौक है। माउंटेनीयरिंग के अलावा ताशी को व्हाइट वाटर राफ्टिंग स्पोर्ट भी पसंद है। कोरोना संक्रमण के समय में 2021 में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही का खिताब पाकर वह काफी उत्साहित है।

Related Articles