Home » पार्षद के घर हमला कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, भाजपा नेताओं ने गिरफ्तारी का दवाब

पार्षद के घर हमला कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, भाजपा नेताओं ने गिरफ्तारी का दवाब

by pawan sharma

आगरा। बीती रात लोहा मंडी क्षेत्र में रहने वाले भाजपा पार्षद शरद चौहान के घर पर उनकी अनुपस्थिति में विशेष समुदाय के लोगों ने हमला बोल दिया था जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया है। रविवार सुबह कई भाजपा नेताओं के साथ महापौर नवीन जैन, सांसद प्रतिनिधि अनिल चौधरी और कई पार्षदगण पार्षद शरद चौहान के आवास पर पहुंचे। महापौर नवीन जैन ने पार्षद शरद चौहान के साथ पूरे परिवार से मुलाकात की और इस घटनाक्रम की जानकारी ली।

मुलाकात के दौरान महापौर नवीन जैन पार्षद शरद चौहान के परिजनों को आश्वस्त किया कि हमलावरों की गिरफ्तारी होगी और सुरक्षा के भी सभी इंतजाम कराए जाएंगे। महापौर नवीन जैन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ लोहा मंडी से फोन पर वार्ता की और इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ हलकी धाराओ में मुकदमा दर्ज किये जाने पर अपनी नाराजगी भी जताई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही।

महापौर नवीन जैन के घटनास्थल पहुंचने की सूचना मिलते ही थाना लोहा मंडी के प्रभारी इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए। महापौर नवीन जैन ने प्रभारी इंस्पेक्टर से इस मामले की अपडेट रिपोर्ट ली। इस दौरान महापौर नवीन जैन के सामने ही पीड़ित पार्षद की और से तहरीर में धराये और नाम बढ़ाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया।

महापौर नवीन जैन ने प्रभारी इंस्पेक्टर से कहा कि यह सोची समझी साजिश के तहत हमला किया गया है। कुछ लोग ईद से पहले माहौल खराब करना चाहते हैं। अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो हमलावरों के हौसले बुलंद होंगे। इस दौरान प्रभारी इंस्पेक्टर ने महापौर नवीन जैन को आश्वस्त किया कि छापामार कार्यवाही चला रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।

Related Articles

Leave a Comment