Home » भाजपा नेता ने सजाई जुए की फड़, वीडियो वायरल होने से पार्टी में हड़कंप, पद से हटाया

भाजपा नेता ने सजाई जुए की फड़, वीडियो वायरल होने से पार्टी में हड़कंप, पद से हटाया

by admin
BJP leader punished for gambling, stirred up the party after the video went viral, removed from the post

Agra. सोशल मीडिया पर जुए की फड़ का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं विपक्ष ने भी इस वीडियो के वायरल होने पर भाजपा सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। वायरल हो रहा वीडियो सैंया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

भाजपा नेता लगा रहा है जुए की फड़ पर दांव

सोशल मीडिया पर जुए की फड़ का वायरल हो रहा वीडियो भाजपा नेता का बताया जा रहा है। इस वीडियो में भाजपा किसान मोर्चा का मंडल महामंत्री मौजूद है जो जुए की फड़ में दांव लगा रहा है और लोगों को जुआ खिला रहा है। इस जुए की फड़ में भाजपा नेता के शामिल होने और जुआ खेलने के साथ लोगों को जुआ खिलाने को लेकर यह वीडियो सुर्खियों में है।

भाजपा किसान मोर्चा में हड़कंप

इस वायरल वीडियो के बाद भाजपा किसान मोर्चा में हड़कंप मचा हुआ है। जुए की फड़ के वायरल वीडियो में भाजपा किसान मोर्चा सैंया मंडल के महामंत्री मौजूद है जो जुआ खेल रहा है और दांव लगा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष यशपाल राणा भी हरकत में आये और उन्होंने मौखिक रूप से जुआ खेलने वाले मंडल महामंत्री ने दिए पद से हटाने के निर्देश दे दिये हैं।

BJP leader punished for gambling, stirred up the party after the video went viral, removed from the post

पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही

जुए की फड़ की वीडियो वायरल होने और उसमें भाजपा के सैंया मंडल महामंत्री के शामिल होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है। जबकि आगरा पुलिस जुआरियों पर शिकंजा कसने के लिए ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है।

विपक्ष का भाजपा पर हमला

इस वीडियो के वायरल होने पर विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर हमला बोला है। उनका कहना है कि यही है भाजपा सरकार सुशासन ? जिस पार्टी की सरकार हो उसी पार्टी के नेता अपराधों में संलिप्त है, वही आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिलवा रहे हैं।

Related Articles